जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में 72 घंटों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 जवान शहीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2019 10:33 AM2019-03-03T10:33:32+5:302019-03-03T10:33:32+5:30

मुठभेड़ में 3 सीआरपीएफ और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शहीद हो गए, वहीं 9 जवान घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक बाबागुंड इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

J&K: Encounter between terrorists and security forces underway from last 72 hours, 4 personnel martyred including Policemen | जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में 72 घंटों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 जवान शहीद

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Highlightsआतंकियों से मुठभेड़ में 2 सीआरपीएफ और 2 पुलिस के जवान शहीदआतंकियों को सबक सिखा रहे जवानों पर स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में 72 घंटों से आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों मुठभेड़ में 3 सीआरपीएफ और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शहीद हो गए, वहीं 9 जवान घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक बाबागुंड इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों को सबक सिखा रहे सुरक्षाबलों पर स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया। इस दौरान कुछ स्थानीय नागरिक भी घायल हो गए। मुठभेड़ की शुरुआत में ही सुरबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। 

बता दें कि एक तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान शांति-सद्भाव की बातें कर रहा है और दूसरी ओर पाक समर्थिक आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। मौजूदा मुठभेड़ पाक की दोगली बातों का साक्ष्य हैं। पाक के मंसूबों का अंदाजा सीमा पर उसके द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन से भी लगता है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कुछ घंटों में पाकिस्तान की ओर से पुंछ, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान की ओर से बीते एक हफ्ते में 60 दफा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।

Web Title: J&K: Encounter between terrorists and security forces underway from last 72 hours, 4 personnel martyred including Policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे