जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, एक नागरिक की मौत, फायरिंग जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2019 20:16 IST2019-03-01T19:45:13+5:302019-03-01T20:16:58+5:30

मीडिया में ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि आतंकियों से सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है। वहीं, भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबरों के दौरान सीमा पर तनाव बरकार है। पाकिस्तान सीमा से लगे इलाको में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

J&K encounter: 2 CRPF personnels and 0ne policeman has lost life, firing continues | जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, एक नागरिक की मौत, फायरिंग जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsजम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीदपुलिस एक जवान और एक नागरिक के घायल होने की भी खबर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में भारत के पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और झड़प में एक नागरिक की जान गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ के 2 और पुलिस का एक जवान शहीद हुआ। वहीं, पुलिस का एक जवान घायल बताया जा रहा है। मीडिया में ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि आतंकियों से सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है।

बता दें कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबरों के दौरान सीमा पर तनाव बरकार है। पाकिस्तान सीमा से लगे इलाको में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से मेढर, बालकोट और कृष्ण घाटी सेक्टर में गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना की ओर से माकूल जवाब दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों से मुठभेड़ के बाद भारतीय जवानों पर यह हमला हुआ। मलबे में दबा एक आतंकी अचानक बाहर निकला और गोलीबारी कर दी। इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इलाके में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला था। बुधवार को शोपियां जिले सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। 

Web Title: J&K encounter: 2 CRPF personnels and 0ne policeman has lost life, firing continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे