श्रीनगर, 12 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के बटमालू में रविवार ( 12 अगस्त) तड़के शुरू हुई इस मुठभेड़ में एक एसओजी जवान शहीद हो गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान और दो सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों को चकमा देकर आतंकवादी फरार होने में कामयाब हो गए।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद्य ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर श्रीनगर के बटमालू में एक अभियान शुरू किया गया, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया। इसमें एसओजी का एक कर्मी शहीद हो गया और जेकेपी का एक तथा सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।’’
राज्य पुलिस प्रमुख ने इस पर अन्य कोई जानकारी नहीं दी है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद बटमालू के दियारवानी में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है। अधिकारी ने बताया कि एहतियाती तौर पर शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
(भाषा इनपुट)
हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। हमारा यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें। हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!