पार्टियों के साथ परामर्श को अंतिम रूप देने के लिये बुधवार को जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की बैठक

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:52 IST2021-06-29T21:52:43+5:302021-06-29T21:52:43+5:30

J&K Delimitation Commission meeting on Wednesday to finalize consultation with parties | पार्टियों के साथ परामर्श को अंतिम रूप देने के लिये बुधवार को जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की बैठक

पार्टियों के साथ परामर्श को अंतिम रूप देने के लिये बुधवार को जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की बैठक

नयी दिल्ली, 29 जून जम्मू कश्मीर की संसदीय व विधानसभा सीटों के क्षेत्रों के पुनर्निधारण की जिम्मेदारी संभालने वाले परिसीमन आयोग की बुधवार को आंतरिक बैठक होने की संभावना है जिसमें राजनीतिक दलों के साथ जल्द विचार-विमर्श की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर के मुख्य धारा के राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक में जोर दिया था कि परिसीमन की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में चुनाव हो सकें।

उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय परिसीमन आयोग का गठन पिछले साल फरवरी में किया गया था। यह पूर्व निर्धारित एक साल के समय में अपना काम पूरा नहीं कर सका और उसे अब एक और साल का विस्तार दिया गया है।

आयोग के सहायक सदस्यों जैसे जम्मू कश्मीर के लोकसभा सदस्यों के साथ उसकी पूर्ण बैठक जल्द ही होने की उम्मीद है। इस बैठक के लिये तारीख भी बुधवार को होने वाली बैठक में तय की जाएगी।

कश्मीर घाटी से पिछली बार तीनों लोकसभा सीटें जीतने वाले राज्य के मुख्यधारा के दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पूर्व में आयोग की बैठकों से दूर रहने का फैसला किया था और दलील दी थी कि इस चरण में निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्गठन की कोई जरूरत नहीं है।

हालांकि ऐसे संकेत हैं कि पार्टी इस पर पुनर्विचार कर रही है और उसने हाल में यह तय करने के लिए पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला को अधिकृत किया है कि आयोग की चर्चाओं में हिस्सा लिया जाए या नहीं।

प्रधानमंत्री ने 24 जून को जम्मू कश्मीर के 14 राजनेताओं के साथ करीब साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक के बाद किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “हमारी प्राथमिकता जम्मू कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है। परिसीमन की प्रक्रिया तेजी से की जाएगी जिससे चुनाव हो सकें और जम्मू कश्मीर को निर्वाचित सरकार मिल सके जिससे यहां के विकास को मजबूती मिले।”

ऐसे संकेत हैं कि केंद्र वहां जल्द विधानसभा चुनाव कराने का इच्छुक है। ऐसी उम्मीद है कि चुनाव अगले छह से नौ महीनों में हो सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K Delimitation Commission meeting on Wednesday to finalize consultation with parties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे