जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव ‘तिरंगा प्रेमियों’ , ‘पाकिस्तान-चीन प्रेमियों’ के बीच की लड़ाई: भाजपा नेता

By भाषा | Updated: November 18, 2020 23:16 IST2020-11-18T23:16:13+5:302020-11-18T23:16:13+5:30

J&K DDC election 'tricolor lovers', fight between 'Pakistan-China lovers': BJP leader | जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव ‘तिरंगा प्रेमियों’ , ‘पाकिस्तान-चीन प्रेमियों’ के बीच की लड़ाई: भाजपा नेता

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव ‘तिरंगा प्रेमियों’ , ‘पाकिस्तान-चीन प्रेमियों’ के बीच की लड़ाई: भाजपा नेता

जम्मू, 18 नवंबर भाजपा महासचिव तरुण चुग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव को ‘तिरंगा प्रेमियों ’और 'पाकिस्तान-चीन प्रेमियों' के बीच की लड़ाई करार दिया।

उन्होंने कहा कि गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के नेता पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे को बहाल करने का सपना देख रहे हैं लेकिन यह कभी पूरा नहीं होगा ।

चुग, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा नेता आशीष सूद ने डीडीसी चुनाव को लेकर जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में कई बैठकें की।

भाजपा महासचिव ने कहा कि पीएजीडी के भागीदार पिछले सात दशकों से लोगों को 'लूटने’ के लिए राजनीतिक मैदान पर खेल रहे थे।

केंद्र शासित प्रदेश के प्रभारी चुग ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, “हमने अनुच्छेद 370 को खत्म कर, जम्मू-कश्मीर के लोगों को 70 साल से वंशवादी नेताओं द्वारा की जा रही लूट से मुक्त किया है।”

चुग के हवाले से पार्टी के एक बयान में कहा गया कि डीडीसी चुनाव ‘‘'तिरंगा' प्रेमियों और पाकिस्तान-चीन प्रेमियों के बीच की लड़ाई है।’’

उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि वे हर एक सीट पर जीत सुनिश्चित करें।

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने कहा कि तिरंगे को पूरे सम्मान से फहराने वाले देशभक्त ही चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक साधारण चुनाव नहीं है बल्कि चीन और पाकिस्तान के 'समर्थकों' के साथ लड़ाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K DDC election 'tricolor lovers', fight between 'Pakistan-China lovers': BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे