जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सार्वजनिक इमारतों का नाम शहीदों के नाम पर रखने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: October 28, 2021 23:12 IST2021-10-28T23:12:52+5:302021-10-28T23:12:52+5:30

J&K administration approves naming of public buildings after martyrs | जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सार्वजनिक इमारतों का नाम शहीदों के नाम पर रखने को मंजूरी दी

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सार्वजनिक इमारतों का नाम शहीदों के नाम पर रखने को मंजूरी दी

श्रीनगर, 28 अक्टूबर भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सार्वजनिक इमारतों का नाम बदलकर शहीदों और प्रख्यात लोगों के नाम पर रखने को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी।

एक प्रवक्ता ने कहा, “उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिषद की यहां हुई बैठक में स्कूलों, सड़कों और इमारतों का नाम बदलकर शहीदों और प्रख्यात व्यक्तियों के नाम पर रखने को मंजूरी दी गई। यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत किया गया है।”

प्रवक्ता ने कहा कि उप राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान और राजीव राय भटनागर, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता और उप राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतीश्वर कुमार बैठक में मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K administration approves naming of public buildings after martyrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे