जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ब्लॉक दिवस फिर से शुरू करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: August 22, 2021 22:59 IST2021-08-22T22:59:41+5:302021-08-22T22:59:41+5:30

J&K administration announces resumption of block day | जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ब्लॉक दिवस फिर से शुरू करने की घोषणा की

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ब्लॉक दिवस फिर से शुरू करने की घोषणा की

जम्मू-कश्मीर राज्य कार्यकारिणी समिति (एसईसी) ने रात्रि कर्फ्यू सहित अधिकांश कोविड-रोकथाम उपायों को बरकरार रखते हुए रविवार को पूरे केंद्र शासित प्रदेश में ''ब्लॉक दिवस'' ​​को फिर से शुरू करने की घोषणा की। हालांकि इसमें केवल 25 लोग शामिल हो सकते हैं।''ब्लॉक दिवस'' ​​जम्मू-कश्मीर प्रशासन के महत्वाकांक्षी ''जन अभियान'' कार्यक्रम का हिस्सा है। इस दौरान संबंधित जिला विकास आयुक्त और अन्य अधिकारी जनता के मुद्दों, शिकायतों और मांगों को सुनते हैं। कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के बाद जारी एक बयान में मुख्य सचिव ए के मेहता ने कहा कि दैनिक मामलों की संख्या में असमान प्रवृत्ति को देखते हुए सभी जिलों में मौजूदा कोविड-रोकथाम उपायों को जारी रखने की आवश्यकता है। राज्य कार्यकारिणी समिति (एसईसी) के अध्यक्ष मेहता ने कहा कि सभी जिलों में ''ब्लॉक दिवस'' ​​​​फिर से शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। इनमें कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए केवल 25 लोग शामिल हो सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K administration announces resumption of block day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे