लोकसभा में बोले जितेंद्र सिंह- अब अगला काम PoK को भारत से मिलाने का

By स्वाति सिंह | Updated: August 6, 2019 13:48 IST2019-08-06T13:48:40+5:302019-08-06T13:48:40+5:30

बीजेपी सांसद ने कहा कि नरसिम्हा राव की सरकार जब एक प्रस्ताव लेकर आई जिसमें PoK और जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग माना गया। तब हमने उनका समर्थन किया था।

Jitendra Singh said in Lok Sabha - Now the next task of modi govt is to join PoK with India | लोकसभा में बोले जितेंद्र सिंह- अब अगला काम PoK को भारत से मिलाने का

लोकसभा में बोले जितेंद्र सिंह- अब अगला काम PoK को भारत से मिलाने का

Highlightsजितेंद्र सिंह ने आगे कहा कहा कि सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद को एकजुट किया थाउन्होंने कहा 'अगर संवैधानिक दृष्टि से देखें तो इस प्रस्ताव में कुछ भी गलत नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में कहा कि आजादी के बाद अनुच्छेद 370 सबसे बड़ी गलती थी, लेकिन अब प्राश्यचित की घड़ी आ गई है। उन्होंने कहा कि अगर जवाहरलाल नेहरू ने उस समय भूमिका निभाई होती तो आज का इतिहास कुछ और ही होता। अगर नेहरू ने अपने गृह मंत्री सरदार पटेल को जम्मू-कश्मीर के मामले में दखल देने इजाजत दी होती तो शायद आज कुछ अलग होते।'

जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कहा कि सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद को एकजुट किया था, लेकिन नेहरू का मानना था कि वह जम्मू कश्मीर को ज्यादा समझते हैं इसलिए उन्होंने पटेल अलग रखा। लेकिन नेहरू ने सामूहित जिम्मेदारी नहीं निभाई और सरदार पटेल को गृह मंत्री रहने के बावजूद उन्हें जम्मू कश्मीर के मामले से अलग कर दिया। अगर तब नेहरू जम्मू कश्मीर के मामले में दखल नहीं देते तो यह समस्या नहीं हुई होती और ना ही ये बिल लाना पड़ता। उस समय भारत की सेना मीरपुर तक जा चुकी थी लेकिन मंत्रिमंडल के बिना बताए नेहरू जी ने सीजफायर का ऐलान कर दिया। वरना आज PoK (पाक अधिकृत कश्मीर ) भी भारत का हिस्सा होता। 

बीजेपी सांसद ने कहा कि नरसिम्हा राव की सरकार जब एक प्रस्ताव लेकर आई जिसमें PoK और जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग माना गया। तब हमने उनका समर्थन किया था। उन्होंने कहा 'अगर संवैधानिक दृष्टि से देखें तो इस प्रस्ताव में कुछ भी गलत नहीं है। जम्मू कश्मीर की विधानसभा में शेख अब्दुल्ला ने कहा था कि धारा 370 को हटाया जा सकता है और 70 के दशक तक राय बन चुकी थी कि 370 को जाना चाहिए क्योंकि उनके अपने हित इसमें निहित थे। 

उन्होंने कहा 'अब कांग्रेस बताए कि 35A और 370 पर उसकी क्या प्रतिबद्धता है। कश्मीर के स्टेकहोल्डर  सिर्फ वो 3 नेता नहीं बल्कि भारत की जनता भी है। हमारे लिए कश्मीरी पंडित और पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थी भी स्टेकहोल्डर  हैं। अलगाव 370 हटाने से नहीं होगा बल्कि 370 के रहते हुआ है। बेरोजगारी अन्य राज्यों में भी लेकिन वहां आतंकवागद क्यों नहीं आया, इस 370 की वजह से पाकिस्तान को वहां दाखिल होने का मौका मिला और युवाओं में अलगाववाद को बढ़ावा मिला।'

लोकसभा की चर्चा में कांग्रेस को जवाब देते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि अब अगला काम पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने का है।

Web Title: Jitendra Singh said in Lok Sabha - Now the next task of modi govt is to join PoK with India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे