जिन्ना नहीं चाहते थे पाकिस्तान बने, भारत के बंटवारे के लिए नेहरू-पटेल जिम्मेदारः फारूक अब्दुल्ला

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 4, 2018 12:04 IST2018-03-04T08:23:37+5:302018-03-04T12:04:39+5:30

अगर उस वक्त कमीशन की शर्तें मान ली गई होती तो आज भारत का विभाजन ना हुआ होता। आज पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत नहीं बल्कि एक हिंदुस्तान होताः फारूक अब्दुल्ला

Jinnah didn't want a separate country: Farooq Abdullah | जिन्ना नहीं चाहते थे पाकिस्तान बने, भारत के बंटवारे के लिए नेहरू-पटेल जिम्मेदारः फारूक अब्दुल्ला

जिन्ना नहीं चाहते थे पाकिस्तान बने, भारत के बंटवारे के लिए नेहरू-पटेल जिम्मेदारः फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भारत विभाजन के लिए कांग्रेसी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को एक और विवादित बयान देते हुए कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना नहीं चाहते थे मुसलमानों के देश का बंटवारा होकर पाकिस्तान बने। लेकिन भारतीय नेताओं ने मुस्लिम और सिखों के लिए 'माइनॉरिटी स्टेटस' देने से मना कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान की मांग उठी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ' एक कमीशन आया जिसमें फैसला किया गया कि हिंदुस्तान का बंटवारा नहीं करेंगे। मुसलमानों और सिखों के लिए विशेष प्रतिनिधित्व रखेंगे मगर मुल्क का बंटवारा नहीं करेंगे।'

फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि जिन्ना ने इसे मान लिया लेकिन जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और सरदार पटेल ने इसे नहीं स्वीकार किया। इसके बाद से ही मोहम्मद अली जिन्ना ने मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर उस वक्त कमीशन की शर्तें मान ली गई होती तो आज भारत का विभाजन ना हुआ होता। आज पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत नहीं बल्कि एक हिंदुस्तान होता।

English summary :
Former Jammu and Kashmir Chief Minister Farooq Abdullah has blamed the Congress leaders for partition. Farooq Abdullah, giving another controversial statement on Saturday, said that Mohammed Ali Jinnah did not want to create Pakistan by dividing the country of Muslims


Web Title: Jinnah didn't want a separate country: Farooq Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे