लाइव न्यूज़ :

जिन्ना विवाद: अल्पसंख्यक आयोग ने एएमयू और जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की

By भाषा | Updated: May 3, 2018 19:08 IST

एएमयू के पूर्व छात्र नेताओं के संगठन 'एएमयू स्टूडेंट लीडर्स फोरम' की शिकायत के बाद आयोग ने विश्वविद्यालय के कुलपति और जिलाधिकारी को आज नोटिस जारी किया।

Open in App

नयी दिल्ली, तीन मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के विरोध में कल हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और पुलिस के लाठी चार्ज में कुछ छात्रों के घायल होने की घटना को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने एएमयू के कुलपति और जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।

एएमयू के पूर्व छात्र नेताओं के संगठन 'एएमयू स्टूडेंट लीडर्स फोरम' की शिकायत के बाद आयोग ने विश्वविद्यालय के कुलपति और जिलाधिकारी को आज नोटिस जारी किया।

आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी ने 'भाषा' को बताया, 'हमारे पास कल की घटना को लेकर शिकायत की गई है। इस पर हमने एएमयू के कुलपति (तारिक मंसूर) और अलीगढ़ के जिलाधिकारी (चन्द्रभूषण सिंह) को नोटिस जारी किया है। हमने तीन दिन के भीतर पूरी घटना पर रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे का कदम उठाया जाएगा।' आयोग को शिकायत से जुड़ा ज्ञापन सौंपने वाले 'एएमयू स्टूडेंट लीडर्स फोरम' के अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा, 'एएमयू देश का प्रतिष्ठित संस्थान है और देश में इसका बहुत योगदान है। इस संस्थान को राजनीति का अखाड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है। हमने आयोग से आग्रह किया है कि वह कल की घटना का संज्ञान ले और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराए।' दरअसल, जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग को लेकर कल हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर नारेबाजी की थी।

इसके बाद हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग कर रहे एएमयू के छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा किये गये बलप्रयोग में कम से कम छह छात्र घायल हो गये।

यह भी पढ़ेंः हिन्दू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष की धमकी, कहा- 48 घंटे में AMU से नहीं हटाई जिन्ना की तस्वीर तो खुद हटाएंगे

एएमयू के छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी छोड़े।

गौरतलब है कि अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने पिछले दिनों एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को पत्र लिखकर संस्थान में जिन्ना की तस्वीर होने को लेकर सवाल किया था। इसके बाद यह मुद्दा गरमा गया।

एएमयू में जिन्ना के नाम पर हिंसा निंदनीय : आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में लगी तस्वीर को लेकर उपजे विवाद और हिंसा की निंदा करते हुये इसके लिये केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। 

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भारत के विभाजन के लिये जिम्मेदार जिन्ना भारत में स्वीकार्य नहीं है। लेकिन जिन्ना के नाम पर हिंसा को भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। 

यह भी पढ़ेंः अलीगढ़: AMU में जिन्ना की तस्वीर हटाने पर बिगड़ा मामला, छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, 3 घायल

सिंह ने एएमयू में हिंसा के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा ‘‘देश के टुकड़े करने वाले जिन्ना के लिये भारत में कोई स्थान नही है।’’ हालांकि उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुये कहा ‘‘जिन्ना की क़ब्र पर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले आडवाणी जी देश के पहले नेता थे।’’ 

उल्लेखनीय है कि दक्षिणपंथी संगठनों ने एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर का विरोध करते हुये विश्वविद्यालय प्रशासन से इसे हटाने की मांग की है। इसे लेकर छात्र संगठनों के बीच उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। 

टॅग्स :अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी (एमयु)अलीगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टAligarh Accident: कैंटर और ट्रक में टक्कर, आग में जिंदा जले 4 लोग, देखिए वीडियो

क्राइम अलर्ट19 साल के गोलू ने कमरे में बंद कर 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश की, पीड़िता शोर मचाई और चंगुल से छूटने में कामयाब

क्राइम अलर्टपति ने उकसाया और दो मंजिला मकान की छत से कूदी पत्नी, मुंह के बल गिरी और बेसुध पड़ी वाइफ को हाथों से मार रहा

भारतUP News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अब अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने में देर नहीं होनी चाहिए 

ज़रा हटकेVIRAL VIDEO: स्कूल जा रहा छात्र नाले में गिरा, लोगों ने बचाई जान, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए