जींद: आढ़ती से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:06 IST2021-03-05T23:06:56+5:302021-03-05T23:06:56+5:30

Jind: One arrested for demanding extortion money of Rs 10 lakh from the agent | जींद: आढ़ती से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

जींद: आढ़ती से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

जींद, पांच मार्च हरियाणा के जींद में जुलाना की अनाज मंडी के एक आढ़ती से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने रोहतक जिले के पाकस्मा निवासी विकास को गिरफ्तार किया है।

जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अनाज मंडी के आढ़ती से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विकास को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पूछताछ में विकास ने बताया कि उसकी दोस्ती झमौला गांव के एक 14 वर्षीय लड़के से फेसबुक पर हुई थी। उसने फेसबुक पर बातचीत में लड़के को अपनी पहचान कुख्यात अपराधी के रूप दी।

इस पर लड़के ने उसे कथित तौर पर एक आढ़ती का मोबाइल नंबर देकर मोटी रकम वसूलने की बात कही।

नाबालिग लड़के के परिवार वाले इस आढ़ती के पास अपनी फसल बेचते हैं। लड़के ने घर की एक डायरी में लिखा हुआ आढ़ती रामअवतार का मोबाइल नंबर दे दिया और विकास ने तीन मार्च को व्हाट्सऐप कॉल कर आढ़ती से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

बाद में पुलिस ने रामअवतार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: One arrested for demanding extortion money of Rs 10 lakh from the agent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे