जींद : डेढ़ करोड़ का ऋण दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी

By भाषा | Published: February 28, 2021 09:42 PM2021-02-28T21:42:23+5:302021-02-28T21:42:23+5:30

Jind: A fraud of Rs 40 lakhs in the name of getting a loan of one and a half crores | जींद : डेढ़ करोड़ का ऋण दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी

जींद : डेढ़ करोड़ का ऋण दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी

जींद,28 फरवरी हरियाणा के जींद में संपत्ति के एवज में ऋण दिलाने के नाम पर कथित तौर पर 40 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।

शहर थाना पुलिस पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

गांव जुलानी हाल स्थित चंद्रलोक कालोनी निवासी अनूप द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक वह संपत्ति के एवज में ऋण लेने को इच्छुक था और इसलिए उसने अर्बन एस्टेट निवासी सुरेंद्र ढिल्लो से संपर्क किया।

शिकायत के मुताबिक सुरेंद्र ने उसे बताया कि दिल्ली के रोहणी निवासी विवेक कुमार सिटी बैंक में प्रबंधक है और ऋण राशि का 18 प्रतिशत लेकर डेढ़ करोड़ रुपये का ऋण दिलवा देगा।

अनूप के मुताबिक वह विवेक कुमार से मिला और संपत्ति के दस्तावेज सुरेंद्र व विवेक को सौंप दिए।

शिकायत के मुताबिक दोनों ने राशि की मांग की जिसके बाद उसने 21 अगस्त 2019 से लेकर पांच दिसम्बर 2020 तक 40 लाख रुपये सुरेंद्र व विवेक को दिए।

इसी बीच उन्होंने ऋण मंजूर होने से संबंधित एसएमएस भी भेजे लेकिन जब उसने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि विवेक किसी बैंक में मैनेजर नहीं है, जब उसने दोनों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने मना कर दिया।

शहर थाना के जांच अधिकारी नीर ने 40 लाख रुपये की कथित ठगी होने की शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: A fraud of Rs 40 lakhs in the name of getting a loan of one and a half crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे