जिम्स, ग्रेटर नोएडा ने गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए क्लीनिक शुरू किया

By भाषा | Updated: June 1, 2021 19:52 IST2021-06-01T19:52:16+5:302021-06-01T19:52:16+5:30

JIMS, Greater Noida start clinics for pregnant and lactating women | जिम्स, ग्रेटर नोएडा ने गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए क्लीनिक शुरू किया

जिम्स, ग्रेटर नोएडा ने गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए क्लीनिक शुरू किया

ग्रेटर नोएडा, एक जून ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मंगलवार से गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर परामर्श के लिहाज से क्लीनिक शुरू किया गया है।

यह जानकारी जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ राकेश गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि क्लीनिक में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा।

गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के कारण गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं नहीं मिल रही हैं। ऐसी महिलाओं को बगैर जटिलता के उपचार मिल सके, इसलिए क्लीनिक शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले जिम्स ने अपनी ऑनलाइन सेवाओं को ई-संजीवनी टेली परामर्श के रूप में शुरू किया है। संस्थान ने रोगियों के लिए घर बैठे चिकित्सीय परामर्श देने के लिहाज से सोमवार से "उपचार" ऐप भी शुरू किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JIMS, Greater Noida start clinics for pregnant and lactating women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे