लाइव न्यूज़ :

Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024: झारखंड में बनेगी 'इंडिया' की सरकार?, विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में लालू यादव

By एस पी सिन्हा | Updated: October 25, 2024 15:19 IST

Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024: देवघर, कोडरमा, गोड्डा, चतरा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट से राजद चुनाव लड़ रहा है।

Open in App
ठळक मुद्दे Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024: राजद ने देवघर से सुरेश पासवान को टिकट दिया है।Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024: गोड्डा से संजय प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है।Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024: कोडरमा सीट पर सुभाष यादव को मौका दिया गया है।

Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में लालू यादव झारखंड में स्टार प्रचारक के रूप में इंडिया गठबंधन को जिताने की कमान संभाल ली है। झारखंड चुनाव को लेकर लालू यादव ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। मैं भी खुद झारखंड में चुनाव प्रचार करने जाऊंगा। बता दें कि झारखंड में राजद को इंडिया गठबंधन के तहत छह सीटें मिली हैं।

वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर जोरदार हमला बोला। भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के हिंदू को लेकर दिये गये विवादित बयान पर जब पत्रकारों ने जब लालू यादव से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इसपर अब तक नहीं आई है, इसपर उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि वह (नीतीश कुमार) कब बोलते हैं?

लालू यादव से जब सवाल किया गया कि भाजपा के लोग माहौल खराब कर रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि भाजपा का वहीं काम है। बीते दिन अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा दिया गया था कि अगर अररिया में रहना होगा तो हिंदू बनकर रहना होगा। इसको लेकर लालू यादव ने कहा कि हिंदू नहीं है ई लोग... हिंदू नहीं...सब खाली पाखंडी है, पाखंड करता है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर कि अब हम इधर उधर नहीं जाएंगे को लेकर भी लालू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सब बात वही जानें। बता दें, लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार को लेकर झारखंड का दौरा करने वाले हैं। इसबीच राजद समर्थकों ने लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग कर दी है।

राजद के एक नेता ने पटना में पोस्टर लगाकर लालू प्रसाद यादव को भारत रत्‍न दिए जाने की मांग उठाई है। वहीं लालू को मसीहा और भगवान भी बताया है। उनकी ही पार्टी के एक नेता ने इसके लिए पहले राष्‍ट्रपति, केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी है। उल्लेखनीय है कि राजद ने झारखंड में छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

देवघर, कोडरमा, गोड्डा, चतरा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट से राजद चुनाव लड़ रहा है। राजद ने देवघर से सुरेश पासवान को टिकट दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने गोड्डा से संजय प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है। कोडरमा सीट की बात करें तो सुभाष यादव को मौका दिया गया है।

इसके अलावा चतरा सीट से रश्मि प्रकाश को टिकट दिया गया है। रश्मि प्रकाश के पक्ष में तेजस्वी यादव विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। इसी प्रकार विश्रामपुर विधानसभा सीट की करें तो यहां से पार्टी ने नरेश प्रसाद सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर राजद ने संजय कुमार सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2024लालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें