लाइव न्यूज़ :

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस और पीएलएफआइ नक्सलियों के बीच हुए भिड़ंत में तीन उग्रवादी हुए ढेर, एक हुआ घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: May 28, 2020 15:47 IST

पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाये जाने के दौरान सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलाई, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये हैं और एक बुरी तरह से घायल है.

Open in App
ठळक मुद्देचाईबासा पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के तीन उग्रवादियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ गुदड़ी थाना व टेबो थाना सीमा क्षेत्र के मनमारु के पास पुलिस व पीएलएफआई कमांडर सनीचर सुरीन दस्ते के साथ हुई.

रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में आज तड़के चाईबासा पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के तीन उग्रवादियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ गुदड़ी थाना व टेबो थाना सीमा क्षेत्र के मनमारु के पास पुलिस व पीएलएफआई कमांडर सनीचर सुरीन दस्ते के साथ हुई. करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई. इसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग गए. मुठभेड़ में तीन पीएलएफआई उग्रवादी मारे गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सुरक्षा बलों के जवानों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाये जाने के दौरान सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलाई, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये हैं और एक बुरी तरह से घायल है. जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने की है. इस भीषण मुठभेड में पीएलएफआइ के एक उग्रवादी के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस और उग्रवादियों के बीच नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडु बेडा के पहाड़ी जंगल में भीषण मुठभेड़ हुई. 

साथ ही घायल उग्रवादी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पोडाहाट जंगल के मनमारू गांव के निकट पीएलएफआई कमांडर अजय पूर्ति, चंपा और मोदी के दस्ते की होने की सूचना मिली. इस सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई है. जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये हैं और एक बुरी तरह से घायल है. एसपी ने बताया कि अभी भी मुठभेड रूक-रूक जारी है. बताया जाता है कि पुलिस की पीएलएफआइ के एरिया कमांडर चंपा दस्ता के साथ भिडंत हुई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चाईबासा पुलिस को सूचना मिल रही थी कि टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडु बेड़ा के पहाड़ी जंगलों में पीएलएफआइ संगठन के उग्रवादियों का आना-जाना लगा है. सूचना थी कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आधार पर चाईबासा की पुलिस ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर गश्ती तेज कर दी. पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पीएलएफआइ उग्रवादियों की टोह में बुधवार देर रात से ही मनमाडु बेडा की पहाडी के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. इसी दौरान पीएएफआइ के उग्रवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. 

एसपी महथा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम से तमाम नक्सली संगठनों के सफाये के लिए जिला पुलिस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिलकर अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि लगातार चलाये जा रहे सघन सर्च ऑपरेशन में पुलिस को सफलता मिल रही है. पुलिस के दबाव में नक्सली बैकफुट पर आ गये हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए पीएलएफआइ समेत तमाम नक्सली संगठन अब हताश हो गये हैं. इसी हताशा में ये लोग जंगल में पुलिस बलों पर हमले करने की कोशिश करते हैं.

टॅग्स :झारखंडनक्सल हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतसरेंडर के लिए नक्सलियों को क्यों चाहिए वक्त?

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए