मेदिनीनगर (झारखंड), आठ जनवरी पलामू प्रमंडल के तहत गढ़वा जिला मुख्यालय में मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान में शुक्रवार को एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान गीता देवी एवं अन्य दो की पहचान गोरख पासवान तथा इमरान अंसारी के रूप में की गई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार टंडवा मोहल्ले में गीता देवी के घर पर की गई छापामारी में डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।