Jharkhand: हजारीबाग में धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव, हंगामे के बाद तनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 11:57 IST2025-03-26T11:55:37+5:302025-03-26T11:57:45+5:30

Jharkhand: हजारीबाग के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास हुई, जब रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस निकाला जा रहा था।

Jharkhand Stone pelting during religious procession in Hazaribagh | Jharkhand: हजारीबाग में धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव, हंगामे के बाद तनाव

Jharkhand: हजारीबाग में धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव, हंगामे के बाद तनाव

Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव किया गया, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उपमंडल पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास हुई, जब रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस निकाला जा रहा था।

उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से पथराव किया गया। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, “पथराव का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।”

स्थानीय लोगों के अनुसार, सांप्रदायिक गीत बजाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से पथराव किया गया। 

Web Title: Jharkhand Stone pelting during religious procession in Hazaribagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे