झारखंडः झामुमो और कांग्रेस गठबंधन में दरार!, हेमंत सोरेन सरकार पर हमला, प्रभारी अविनाश पांडे ने की बैठक, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: April 6, 2022 06:51 PM2022-04-06T18:51:06+5:302022-04-06T18:52:53+5:30

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगियों-झामुमो और कांग्रेस के बीच दरार की अटकलों के बीच कांग्रेस की बैठक दिन के दौरान आयोजित की गई।

Jharkhand rift JMM and Congress alliance attack Hemant Soren government in-charge Avinash Pandey meeting upa rjd | झारखंडः झामुमो और कांग्रेस गठबंधन में दरार!, हेमंत सोरेन सरकार पर हमला, प्रभारी अविनाश पांडे ने की बैठक, जानें पूरा मामला

सीएमपी सहित सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। सीएमपी से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। (file photo)

Highlightsकांग्रेस विधायकों ने हाल में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ खुलकर बात की है।हेमंत सोरेन मंत्रिपरिषद के चार सदस्यों सहित अपने लगभग 30 नेताओं को मुख्यालय बुलाया। दिल्ली में एक सफल बैठक की, जिसे हमारे झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने बुलाया था।

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई के शीर्ष नेताओं ने दिल्ली में अपने मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में भाग लिया और अन्य मुद्दों के साथ साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) पर चर्चा की। राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगियों - झामुमो और कांग्रेस के बीच दरार की अटकलों के बीच कांग्रेस की बैठक दिन के दौरान आयोजित की गई।

 

कांग्रेस विधायकों ने हाल में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ खुलकर बात की है। कांग्रेस ने हेमंत सोरेन मंत्रिपरिषद के चार सदस्यों सहित अपने लगभग 30 नेताओं को मंगलवार को पार्टी मुख्यालय बुलाया। ठाकुर ने बैठक के बाद कहा, ‘‘हमने दिल्ली में एक सफल बैठक की, जिसे हमारे झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने बुलाया था।

सीएमपी सहित सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। सीएमपी से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया।’’ उन्होंने राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के लिए किसी भी तरह के खतरे से इनकार करते हुए कहा कि किसी भी गठबंधन में मतभेद पैदा होते हैं और उन्हें आपसी सम्मान के साथ भागीदारों से बातचीत के जरिए सुलझाया जाता है।

हालांकि, कांग्रेस के सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि करीब एक महीने पहले भेजे गए सीएमपी पर पार्टी के प्रस्ताव को लेकर सोरेन से प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण नेताओं ने बैठक में असंतोष जताया। सीएमपी को 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया गया था।

Web Title: Jharkhand rift JMM and Congress alliance attack Hemant Soren government in-charge Avinash Pandey meeting upa rjd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे