Jharkhand Results: राहुल गांधी की रैली का कितना रहा असर, इन पांच जगहों पर किया था प्रचार, कुछ ऐसे रहे नतीजे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 24, 2019 08:22 AM2019-12-24T08:22:51+5:302019-12-24T08:22:51+5:30

Jharkhand Results: राहुल ने झारखंड में पाकुड़, हजारीबाग, रांची, सिमडेगा और बड़कागांव में चुनाव प्रचार किये थे। इसमें पाकुड़, सिमडेगा और बड़कागांव में कांग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

Jharkhand Results 2019: Rahul Gandhi rallied at five places in Jharkhand, Congress candidate wins three seats | Jharkhand Results: राहुल गांधी की रैली का कितना रहा असर, इन पांच जगहों पर किया था प्रचार, कुछ ऐसे रहे नतीजे

Jharkhand Results: राहुल गांधी की रैली का झारखंड में कितना रहा असर?

Highlightsराहुल गांधी ने पांच जगहों पर की थी रैली, तीन पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीतराहुल ने झारखंड में पाकुड़, हजारीबाग, रांची, सिमडेगा और बड़कागांव में चुनाव प्रचार किये थे

Jharkhand Results: झारखंड चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए इस बार किसी झटके से कम नहीं रहे। पार्टी बहुमत के साथ 65 पार का नारा दे रही थी लेकिन आखिरकार उसे 25 सीटों से संतोष करना पड़ा। इस चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए जितने मुश्किल सवाल पैदा कर रही है वहीं, कांग्रेस के लिए ये किसी जीवनदान से कम नहीं है।

राहुल गांधी ने झारखंड चुनाव में पांच रैली की और दिलचस्प ये रहा कि पार्टी तीन सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही। राहुल ने झारखंड में पाकुड़, हजारीबाग, रांची, सिमडेगा और बड़कागांव में चुनाव प्रचार किये थे। इसमें पाकुड़, सिमडेगा और बड़कागांव में कांग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल करने में कामयाब रहे। डालते हैं इन सीटों पर एक नजर...

पाकुड़: कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक आलमगीर आलम इस सीट से विजयी रहे। उन्होंने बीजेपी के वेणी प्रसाद गुप्ता को 65108 वोटों से हराया। आलमगीर आलम यहां से 2014 में चुनाव जीते थे लेकिन खास बात ये रही कि उनके जीत का अंतर इस बार और बढ़ गया। आलम पिछली बार जहां इस सीट से 18066 वोट से विजयी रहे थे, वहीं इस बार उनका ये जीत का अंतर 65 हजार से पार पहुंच गया।

हजारीबाग: यहां बीजेपी के मनीष जयसवाल अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने कांग्रेस के रामचंद्र प्रसाद को 51812 मतों से मात दी। जयसवाल पहले भी यहीं से 2014 में विजयी रहे थे। उन्होंने तब 27129 वोट से जीत हासिल की थी। हालांकि, इससे पहले 2009 और 2005 में यहां कांग्रेस के उम्मीदवार सौरभ नारायण सिंह जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।

रांची: इस सीट पर बीजेपी के सीपी सिंह 5904 वोटों से विजयी रहे। ये लगातार छठी बार है जब सीपी सिंह यहां से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। दूसरे नंबर पर जेएमएम की महुआ मांझी रही। महुआ मांझी हार जरूर गई लेकिन उन्होंने सीपी सिंह को उनके ही गढ़ में कड़ी टक्कर दी। वोटों की गिनती के दौरान एक मौका ऐसा भी आया था जब सीपी सिंह पीछे हो गये थे लेकिन आखिरकार उन्होंने वापसी कर ली। सीपी सिंह इससे पहले इसी सीट पर 58863 वोट से विजयी रहे थे।

सिमडेगा: यहां बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा। पिछली बार (2014) यहां से बीजेपी की ओर से विमला प्रधान मैदान में थीं और 3194 वोट से विजयी रही थीं। हालांकि, इस बार बीजेपी ने श्रद्धानंद बेसरा को टिकट दिया लेकिन बाजी कांग्रेस के भूषण बारा ने मार ली। हालांकि, जीत का अतंर बेहद कम रहा। कांग्रेस के भूषण इस सीट पर 285 वोट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

बड़कागांव: यहां एक बार फिर कांग्रेस अपनी सीट बचाने में कामयाब रही। इस सीट पर कांग्रेस के अंबा प्रासद ने दूसरे नंबर पर रहे आजसू के रोशन लाल चौधरी को 31514 वोट से मात दी। इससे पहले यहां से 2014 में कांग्रेस से निर्मला देवी विजयी रही थीं।

Web Title: Jharkhand Results 2019: Rahul Gandhi rallied at five places in Jharkhand, Congress candidate wins three seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे