झारखंड: पंचायत चुनाव के नामांकन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने का आरोप, वायरल हुआ वीडियो, मुखिया प्रत्याशी सहित तीन गिरफ्तार

By विशाल कुमार | Published: April 21, 2022 01:08 PM2022-04-21T13:08:32+5:302022-04-21T13:10:46+5:30

गिरिडीह के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गाण्डेय पीएस क्षेत्र के तहत पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के जुलूस के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारा (पाकिस्तान जिंदाबाद) लगाया गया था। घटना कल की है।

jharkhand panchayat election nominations pakistan zindabad slogan three arrested | झारखंड: पंचायत चुनाव के नामांकन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने का आरोप, वायरल हुआ वीडियो, मुखिया प्रत्याशी सहित तीन गिरफ्तार

झारखंड: पंचायत चुनाव के नामांकन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने का आरोप, वायरल हुआ वीडियो, मुखिया प्रत्याशी सहित तीन गिरफ्तार

Highlightsएसडीपीओ ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पाकिस्तान समर्थक नारा लगाया गया था।मुखिया प्रत्याशी मो. शाकिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।वायरल वीडियो के संबंध में प्राथमिकी में कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है

रांची:झारखंड के गाण्डेय थाना क्षेत्र के तहत पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के जुलूस में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी मो. शाकिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गिरिडीह के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गाण्डेय पीएस क्षेत्र के तहत पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के जुलूस के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारा (पाकिस्तान जिंदाबाद) लगाया गया था। घटना कल की है।

उन्होंने कहा कि मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर के समर्थक प्रखंड कार्यालय गेट के पास उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच पाकिस्तान समर्थक नारे लगे। गिरिडीह पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और शाकिर और उसके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।

सिंह ने कहा कि उस वायरल वीडियो के संबंध में प्राथमिकी में कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है जिसमें पाकिस्तान समर्थक नारा लगाया गया था। आगे की जांच चल रही है।

Web Title: jharkhand panchayat election nominations pakistan zindabad slogan three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे