झारखंड : सोन नदी के दलदल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:54 IST2021-03-06T23:54:36+5:302021-03-06T23:54:36+5:30

Jharkhand: One person died due to drowning in the marsh of Son river | झारखंड : सोन नदी के दलदल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

झारखंड : सोन नदी के दलदल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

मेदिनीनगर (झारखंड), छह मार्च पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार के पास शनिवार दोपहर में सोन नदी के दलदल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य बाल-बाल बचे।

पुलिस ने बताया, मृतक की पहचान संडा गांव निवासी शंकर कुमार सिंह के रुप में हुई है। सिंह और उसके दो अन्य साथी बिहार के गुप्ता धाम से देव दर्शन करके लौट रहे थे। रास्ते में सोन नदी को पैदल पार करने के क्रम में तीनों दलदल में फंस गए, जिसमें एक की मौत डूबने से हो गई, जबकि दो अन्य को आसपास के लोगों ने बचा लिया।

उन्होंने बताया कि बाद में काफी मशक्कत के बाद सिंह के शव को दलदल से बाहर निकाल कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: One person died due to drowning in the marsh of Son river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे