झारखंड : नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को आग के हवाले किया

By भाषा | Updated: November 18, 2020 00:33 IST2020-11-18T00:33:18+5:302020-11-18T00:33:18+5:30

Jharkhand: Naxalites set fire to machines engaged in road construction | झारखंड : नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को आग के हवाले किया

झारखंड : नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को आग के हवाले किया

लोहरदगा, 17 नवंबर झारखंड के लोहरदगा जिले में मंगलवार को हथियारबंद नक्सलियों ने पुल एवं सड़क निर्माण में लगी मशीनों और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियो ने पुल निर्माण में लगी पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर समेत अनेक मशीनों को आग के हवाले कर दिया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के ओनेगढ़ा में हुई जहां हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने सड़क निर्माण में लगे लोगों को धमकाकर भगा दिया और फिर पोकलेन मशीन एवं टैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

क्षेत्र में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से पुल एवं सडक का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस मामले की पडताल कर रही है। घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अभी घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है।

पेशरार थाना प्रभारी हरिऔध करमाली ने घटना की पुष्टि की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Naxalites set fire to machines engaged in road construction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे