नक्सली नेता प्रशांत बोस की गिरफ्तारी, नौ घंटे बाद रेल यातायात बहाल, विस्फोट कर पटरी क्षतिग्रस्त किया

By एस पी सिन्हा | Updated: November 20, 2021 19:44 IST2021-11-20T19:43:03+5:302021-11-20T19:44:01+5:30

झारखंड में पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में बीती देर रात प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद दस्ते ने विस्फोट करके रेलवे पटरियों के एक हिस्से को उड़ा दिया जिससे बड़काकाना-गढ़वा रेलखंड पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं.

Jharkhand Naxalite leader Prashant Bose arrested rail traffic restored nine hours blast damaged track | नक्सली नेता प्रशांत बोस की गिरफ्तारी, नौ घंटे बाद रेल यातायात बहाल, विस्फोट कर पटरी क्षतिग्रस्त किया

माओवादियों द्वारा आहूत बंद के पूर्व हुए बम विस्फोट के बाद पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले में पुलिस को और सतर्क कर दिया गया है.

Highlightsअप एवं डाउन डाल्टनगंज रेलवे लाइन पर कंक्रीट स्लीपर को उड़ा दिया.रेल खंड पर रेल यातायात लगभग नौ घंटे बाधित रहा. रेलखंड पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया है.

रांचीः नक्सली नेता प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने में जमकर तांडव मचाया है. झारखंड के लातेहार व चाईबासा में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया.

 

 

इस दौरान खूंटी जिले में भी पोस्टर चिपकाकर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे लातेहार के डेमू-रिचुघुटा के बीच रेलवे पटरी पर बम विस्फोट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद डाउन रेलवे लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गई. हालांकि, वारदात के बाद रेलवे के द्वारा राहत कार्य शुरू कर ट्रेन परिचालन को फिर से बहाल कर दिया गया है.

इस घटना की जांच में रेल प्रशासन जुटी गई है. रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ाने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित करने पडे तो कुछ ट्रेनों को रद्द करना पडा. इस घटना में मुंबई-हावडा मेल एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई. धमाके के कारण पटरी टूट जाने की वजह से एक डीजल लोकोमोटिव (रेल इंजन) डीरेल हो गया.

यह घटना टोरी-लातेहार रेल सेक्शन पर रिचुगुटा और डेमू स्टेशनों के बीच हुई. बताया जाता है कि शनिवार की अहले सुबह 01 बजकर 55 मिनट में जैसे ही मुंबई-हावडा मेल एक्सप्रेस ट्रेन सोनुआ स्टेशन से खुलकर चक्रधरपुर स्टेशन की ओर आ रही थी, इसी दौरान माओवादियों ने ट्रेन को निशाना बनाते हुए विस्फोट कर दिया.

बम विस्फोट के साथ तेज आवाज और रेल पटरी पर कंपन महसूस करने के बाद ट्रेन के चालक ने सूझबूझ से काम लिया और ट्रेन रोक दिया. इसके बाद ब्लास्ट की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी. विस्फोट की सूचना के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया. आरपीएफ जवान और आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे. माओवादियों ने अप-डाउन की दोनों पटरियों में इतना शक्तिशाली बम से विस्फोट किया है कि पटरी के ऊपर बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए.

उल्लेखनीय है कि शीर्ष माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी संगठनों की विभिन्न इकाईयों की ओर से 15 नवंबर से प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है. शुक्रवार को इसका आखिरी दिन था, जबकि 20 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. नक्सलियों के द्वारा बुलाया यह बंद शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की रात 12 बजे तक रहेगा. पुलिस ने यह जानकारी दी. मेदिनीनगर में पलामू क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राज कुमार लकड़ा ने जानकारी दी.

धनबाद मंडल के रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. उन्होंने बताया कि 8636 सासाराम-रांची ट्रेन, जो सासाराम से शनिवार को चलेगी, वह सोननगर-गढ़वा-टोरी के बदले वाया सोननगर-गया-कोडरमा-नेसुबोगोमो-राजाबेरा-मुरी होकर चलेगी. इसी तरह 8310 जम्मू तवी-सम्बलपुर स्पेशल ट्रेन गढ़वा-बरकाकाना की जगह वाया गया-कोडरमा-नेसुबो गोमो-राजाबेरा होकर जाएगी। अधिकारियों के अनुसार 03364 डिहरी आन सोन बरवाडीह स्पेशल और 03362 बरवाडीह नेसुबोगोमो स्पेशल ट्रेनों को विस्फोट के चलते रेलवे ने रद्द कर दिया है.

Web Title: Jharkhand Naxalite leader Prashant Bose arrested rail traffic restored nine hours blast damaged track

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे