लाइव न्यूज़ :

झारखंड मॉब लिचिंगः तबरेज अंसारी के साथ सहानुभूति रखने वाली महिलाओं को मिली दुष्कर्म की धमकी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 28, 2019 14:59 IST

Jharkhand Mob Lynching: सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने स्थानीय महिलाओं को दुष्कर्म की धमकी का मामला दर्ज करने की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि महिलाओं ने मामला दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें दुष्कर्म और अन्य परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

Open in App

झारखंड के सरायकेला में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जिले में महिलाओं के एक संगठन ने मामला दर्ज कराया है कि तबरेज अंसारी के साथ सहानुभूति रखने वाली महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी है. इस मामले में महिलाओं के एक संगठन ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है.

सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने स्थानीय महिलाओं को दुष्कर्म की धमकी का मामला दर्ज करने की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि महिलाओं ने मामला दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें दुष्कर्म और अन्य परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

सूत्रों के अनुसार, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) का झंडा लिए लगभग 20 लोगों ने धतकिडीह गांव में जाकर महिलाओं को धमकाया. इसी गांव में लिचिंग की घटना हुई थी. उन्होंने मंदिरों से धार्मिक झंडे भी हटा दिए और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में नारेबाजी की. हालांकि मामले में पुलिस ने एआईएमआईएम की भूमिका की पुष्टि नहीं की है लेकिन उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. 

यहां उल्लेखनीय है कि धतकिडीज गांव में तबरेज अंसारी को बाइक चुराने के शक में बुरी तरह पीटा गया था. इसके बाद 23 जून को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार, उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल और कुछ अन्य वस्तुएं बरामद की गई थीं.

मामला तब खुला जब एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में आरोपी पंकज मंडल पेड़ से बंधे तबरेज अंसारी को पीटते हुए दिख रहा है. मॉब लिचिंग का मामला विशेष जांच टीम (एसआईटी) के पास भेज दिया गया है. अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

टॅग्स :मॉब लिंचिंगझारखंडरेप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीअभिनेत्री यौन उत्पीड़नः अभिनेता दिलीप बरी, मुख्य आरोपी सुनील एनएस उर्फ ‘पल्सर सुनी’ सहित 6 दोषी करार

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

भारत अधिक खबरें

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?