झारखंड के लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट में CRPF कोबरा के दो जवान गंभीर रूप से घायल, नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी

By एस पी सिन्हा | Published: February 11, 2022 05:17 PM2022-02-11T17:17:44+5:302022-02-11T17:17:44+5:30

झारखंड के लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाके बुलबुल में ये घटना हुई. उग्रवादियों की तलाश में जवान गए थे, तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ।

Jharkhand Lohardaga IED blast, two jawans of CRPF Cobra gets injured | झारखंड के लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट में CRPF कोबरा के दो जवान गंभीर रूप से घायल, नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी

झारखंड के लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाके बुलबुल में आईईडी ब्लास्ट (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड के लोहरदगा जिले के बुलबुल इलाके में सर्च अभियान के दौरान IED ब्लास्ट। 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के हथियारबंद दस्ते की जानकारी मिलने के बाद जंगल में गए थे जवान।

रांची: झारखंड के लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाके बुलबुल में उग्रवादियों की तलाश में गई पुलिस आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गई. इस विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा के दो जवान घायल हो गये. घायल जवानों का नाम दिलीप कुमार(29) और नारायण दास (38) है. दोनों जवानों को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों जवान खतरे से बताए जा रहे हैं. दोनों सीआरपीएफ कोबरा 203 बटालियन के जवान हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल जवान दिलिप के पांव अब नहीं रहा जबकि दूसरे के कमर से उपर जख्म है. सभी जवान बुलबुल इलाके में उग्रवादियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान दिलीप कुमार एवं नारायण दास बारूदी सुरंग (आईईडी) की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तुरंत हेलिकॉप्टर से रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दल की तलाश में गई थी पुलिस

बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू का हथियारबंद दस्ता पेशरार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन की टीम छापेमारी अभियान में निकल चुकी थी. 

गुरुवार को उग्रवादियों एवं पुलिस के बीच इसी इलाके में मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग गए थे. पुलिस को उग्रवादियों के कुछ सामान भी हाथ लगे थे. शुक्रवार को पुलिस उग्रवादियों की तलाश में इसी इलाके में छापामारी कर रही थी. तभी अचानक बुलबुल इलाके में आईईडी विस्फोट हो गया और कोबरा के दो जवान घायल हो गये. आनन-फानन में इसकी सूचना झारखंड पुलिस मुख्यालय को दी गई और रांची से हेलिकॉप्टर मंगाया गया.

नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज हुआ

पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. हालांकि पूरे मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं. वहीं, थाना प्रभारी ऋषि कांत ने आईईडी विस्फोट में कोबरा जवान के घायल होने की पुष्टि की है. 

यहां बता दें कि लोहरदगा जिले में पिछले कुछ समय से उग्रवादी घटनाओं में बढोत्तरी हुई है. उग्रवादी गतिविधियां भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. इस घटना के बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान को सतर्कता के साथ और भी तेज कर दिया गया है.

Web Title: Jharkhand Lohardaga IED blast, two jawans of CRPF Cobra gets injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे