मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा -झारखंड आंकड़ों में घालमेल नहीं कर रहा है, इसलिए संक्रमितों की संख्या ज्यादा है

By भाषा | Updated: May 24, 2021 07:54 IST2021-05-24T00:07:22+5:302021-05-24T07:54:01+5:30

Jharkhand is not mixing data, so the number of infected is more: Chief Minister Soren | मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा -झारखंड आंकड़ों में घालमेल नहीं कर रहा है, इसलिए संक्रमितों की संख्या ज्यादा है

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा -झारखंड आंकड़ों में घालमेल नहीं कर रहा है, इसलिए संक्रमितों की संख्या ज्यादा है

Highlightsमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे यहां संक्रमण के मामले इसलिए ज्यादा है क्योंकि हम आकड़े नहीं छिपा रहें हैंसीएम ने कहा -राज्य में आंशिक लॉकडाउन से संक्रमण को फैलने से रोकने में मिली मदद

रांची, 23 मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या इसलिए ज्यादा है क्योंकि सही आंकड़ा बताया जा रहा है, कोई घालमेल नहीं किया जा रहा।

अधिकारियों, अस्पतालों के प्रमुखों और डॉक्टरों के साथ एक बैठक में सोरेन ने कहा कि राज्य की मशीनरी को संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमनें आंकड़ों में कोई घालमेल नहीं किया है। संख्या में कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया गया है। हमने अस्पतालों में हुई मौतों और शमशानों के सही आंकड़े दिए हैं और इसी कारण हमारे यहां संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमने सही समय पर सही दिशा में कदम उठाए हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में आंशिक लॉकडाउन से संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand is not mixing data, so the number of infected is more: Chief Minister Soren

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे