लाइव न्यूज़ :

झारखंड: हेमंत सोरेन ने ईडी से 8वें समन पर कहा, "भूमि घोटाला जांच में मेरे आवास पर आकर दर्ज करें बयान"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 16, 2024 09:10 IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर कहा है कि वह 20 जनवरी को उनके आधिकारिक आवास पर भूमि घोटाला मामले में उनका बयान दर्ज कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देहेमंत सोरेन ने ईडी से कहा कि मेरे घर आकर दर्ज करो बयान, मैं नहीं आऊंगा तुम्हारे दफ्तर ईडी ने शनिवार को सोरेन को 8वां समन जारी करके 16 से 20 जनवरी के बीच पेश होने को कहा थासोरेन भूमि घोटाला मामले में ईडी द्वारा जारी किये गये 8वें समन का जवाब देने के लिए सहमत हो गये हैं

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर कहा है कि वह 20 जनवरी को उनके आधिकारिक आवास पर भूमि घोटाला मामले में उनका बयान दर्ज कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ईडी ने शनिवार को सोरेन को आठवां समन जारी करके 16 से 20 जनवरी के बीच जांच में शामिल होने और अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा था।

इस संबंध में सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भूमि घोटाला मामले में ईडी द्वारा जारी किये गये 8वें समन का जवाब और पूछताछ के लिए सहमत हो गये हैं।

ईडी ने इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को अवैध खनन मामले से जुड़ी कथित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 16 जनवरी को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया था। ईडी ने 3 जनवरी की देर रात सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद के रांची स्थित आवास की दिनभर की तलाशी पूरी की।

कुछ दिन पहले कथित भूमि घोटाले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री को 'अंतिम अवसर' जारी किया था। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को 'अवैध' करार देते हुए एजेंसी को अपना जवाब भेज दिया था।

ईडी ने अपने समन में कहा था, "चूंकि आप जारी किए गए समन का पालन करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में नहीं आए हैं, इसलिए हम आपको धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 50 के तहत अपना बयान दर्ज करने का यह आखिरी मौका दे रहे हैं। इस नोटिस/समन की प्राप्ति के 7 दिनों के भीतर आप जवाब देने के लिए हाजिर हों।''

उससे पहले सोरेन को भूमि 'घोटाला' मामले में अगस्त 2023 के मध्य में ईडी ने तलब किया था। हालाकि, उस समय सीएम सोरेन ने यह कहते हुए समन को नजरअंदाज कर दिया कि वह राज्य के स्वतंत्रता दिवस समारोह में व्यस्त हैं। उन्हें 24 अगस्त और 9 सितंबर को फिर से उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने व्यस्तताओं का हवाला देते हुए उन तारीखों को छोड़ दिया था।

उसके बाद जांच एजेंसी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को चौथा समन जारी किया और उन्हें 23 सितंबर को एजेंसी के सामने रिपोर्ट करने के लिए कहा था।

उस समन के जवाब में एजेंसी को लिखे अपने पत्र में सोरेन ने कहा था कि उन्होंने ईडी को सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने लिखा कि अगर ईडी को किसी भी जानकारी की जरूरत है तो वह उन दस्तावेजों का हवाला दे सकती है, जो उन्होंने पहले ही एजेंसी के साथ साझा किए हैं।

टॅग्स :हेमंत सोरेनप्रवर्तन निदेशालयenforcement directorateझारखंडJharkhand
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

क्रिकेटक्या टेस्ट और टी20 में वापसी करेंगे किंग कोहली?, रांची में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही विराट ने खोले पत्ते

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत