धान की खरीद के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये ऋण लेगी झारखंड सरकार

By भाषा | Updated: December 10, 2021 00:01 IST2021-12-10T00:01:39+5:302021-12-10T00:01:39+5:30

Jharkhand government will take loan of one and a half thousand crore rupees for the purchase of paddy | धान की खरीद के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये ऋण लेगी झारखंड सरकार

धान की खरीद के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये ऋण लेगी झारखंड सरकार

रांची, नौ दिसंबर झारखंड सरकार ने खरीफ के मौसम में किसानों से धान की अधिप्राप्ति के लिए झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के बैंकों से 1,552 करोड़ रुपये ऋण लेने पर राज्य सरकार की ओर से गारंटी देने की स्वीकृति बृहस्पतिवार को दे दी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड द्वारा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान क्रय हेतु बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक से क्रमशः 776 करोड़ रूपये एवं 776 करोड़ रूपये (कुल 1,552 करोड़ रुपये) का ऋण लेने पर राज्य सरकार की गारंटी दिए जाने की मंत्रिमंडल में स्वीकृति दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand government will take loan of one and a half thousand crore rupees for the purchase of paddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे