झारखंड में पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

By एस पी सिन्हा | Updated: July 25, 2023 20:28 IST2023-07-25T20:28:18+5:302023-07-25T20:28:18+5:30

संजीव सिंह के वकील मो. जावेद ने कहा है कि जेल में बंद पूर्व विधायक बेहतर इलाज कराना उनका संवैधानिक अधिकार है। लेकिन उन्हें इलाज की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

Jharkhand, former MLA Sanjeev Singh sought permission for euthanasia | झारखंड में पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

झारखंड में पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

रांची: झारखंड के धनबाद जिले में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट में आवेदन देकर इच्छामृत्यु की मांग की है। संजीव सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में पिछले 6 वर्षों से जेल में बंद हैं। बीमारी से तंग आकर संजीव सिंह ने यह फैसला लिया है।

संजीव सिंह के वकील मो. जावेद ने कहा है कि जेल में बंद पूर्व विधायक बेहतर इलाज कराना उनका संवैधानिक अधिकार है। लेकिन उन्हें इलाज की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। 

पिछले दो हफ्तों से पूर्व विधायक एसएनएमसीएच,धनबाद में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। ऐसे में वे चाहते हैं कि घुट घुटकर जीने से अच्छा है कि उन्हें मौत दे दी जाए। दरअसल, पिछले दिनों संजीव सिंह की जेल में ही तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एसएनएमसीएच,धनबाद में भर्ती कराया गया था। 

पूर्व विधायक का आरोप है कि उन्हें जैसी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए उस तरह का इलाज नहीं मिल रहा है। बता दें कि संजीव ने बेहतर इलाज के लिए सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल भेजे जाने की मांग करते हुए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। अब पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट में इच्छामृत्यु के लिए आवेदन दिया है और कहा है कि इस तरह से जीने से अच्छा है कि उन्हें मौत दे दी जाए।

Web Title: Jharkhand, former MLA Sanjeev Singh sought permission for euthanasia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे