झारखंड में पांच विधायकों ने किया तीसरे मोर्चे का गठन, सदन में संयुक्त रूप से रखेंगे अपनी बात

By एस पी सिन्हा | Published: March 11, 2022 06:55 PM2022-03-11T18:55:10+5:302022-03-11T18:55:59+5:30

झारखंड में आजसू पार्टी, एनसीपी और निर्दलीय विधायकों ने मिलकर तीसरे मोर्च के गठन का ऐलान किया है. आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो इस मोर्चे का नेतृत्व करेंगे.

Jharkhand Five MLAs formed third Front will keep their point jointly in Assembly | झारखंड में पांच विधायकों ने किया तीसरे मोर्चे का गठन, सदन में संयुक्त रूप से रखेंगे अपनी बात

झारखंड में सुदेश महतो के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे का गठन (फोटो- फेसबुक)

रांची: झारखंड में आजसू के नेतृत्व में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ही शुक्रवार को तीसरे मोर्चे का गठन किया गया है. इसका नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा रखा गया है. आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो को विधायक दल का नेता चुना गया है. तीसरे मोर्चे में आजसू पार्टी, एनसीपी और निर्दलीय विधायक शामिल हैं. जिसमें विधायक सरयू राय, विधायक कमलेश सिंह, विधायक अमित यादव व विधायक लंबोदर महतो शामिल हैं. 

झारखंड विधानसभा में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की गई. निर्दलीय व कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने एक मंच पर आकर तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा की. सुदेश महतो के नेतृत्व में जी-5, अमित कुमार यादव सचेतक होंगे. 

तीसरे मोर्चे में शामिल विधायक सोमवार को स्पीकर से मिलकर विधानसभा में एक साथ बैठने की व्यवस्था करने की मांग करेंगे. इस संबंध में सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा विधानसभा में एक साथ राज्य के हित में सवाल उठाएगा. अभी चुनाव एक साथ लड़ने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि सुदेश महतो अधिकृत तौर पर मोर्चा का नेतृत्व करेंगे.

Web Title: Jharkhand Five MLAs formed third Front will keep their point jointly in Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे