धनबाद(झारखंड), 22 जुलाई झारखंड में धनबाद जिले के गोविंदपुर इलाके में दूसरी जाति के लड़के से प्रेम विवाह करने पर एक पिता ने अपनी गर्भवती बेटी का कथित तौर पर गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के झरिया इलाके के रहने वाले किसान राम प्रसाद अपनी बेटी के दूसरी जाति के युवक से विवाह करने से नाराज था।
उन्होंने बताया कि राम प्रसाद ने चाकू से अपनी गर्भवती बेटी का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।