Jharkhand Results: बीजेपी के साथ रघुवर दास की भी डूबेगी नाव! सरयू राय 2000 से ज्यादा वोट से हुए आगे

By विनीत कुमार | Published: December 23, 2019 12:47 PM2019-12-23T12:47:44+5:302019-12-23T12:58:09+5:30

Jharkhand Election Results: झारखंड के CM रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट पर BJP के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय से पीछे चल रहे हैं। अब तक रघुवर दास को 13708 वोट और सरयू राय को 14479 वोट मिले हैं।

Jharkhand Election Results BJP candidate from Jamshedpur East Raghubar Das is trailing against Saryu Rai | Jharkhand Results: बीजेपी के साथ रघुवर दास की भी डूबेगी नाव! सरयू राय 2000 से ज्यादा वोट से हुए आगे

Jharkhand Results: सरयू राय से पीछे हुए सीएम रघुवर दास (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड चुनाव: रघुवर दास जमशेदपुर (पूर्व) सीट से पीछे हुएताजा अपडेट्स के अनुसार सरयू राय उनसे 771 वोट से आगे चल रहे हैं

Jharkhand Election Results: झारखंड चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच रघुवर दास के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। ताजा अपडेट्स के अनुसार वे अपनी सीट जमशेदपुर (पूर्वी) से पीछे हो गये हैं। बीजेपी उम्मीदवार और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को उन्हीं की सरकार में मंत्री रहे और अब बागी होकर चुनाव लड़ रहे सरयू राय कड़ी टक्कर दे रहे हैं। सरयू राय इस सीट पर पांचवें चक्र की मतगणना के बाद 2604 वोट से आगे हो गये हैं। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक सरयू राय को 19,183 जबकि रघुवर दास को 16,579 मत हासिल हुए हैं। इससे पूर्व 2014 में इस सीट पर रघुवर दास 70157 वोट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। 

हालांकि इन अपडेट्स से थोड़ी ही देर पहले रघुवर दास का एक बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने दावा किया कि राज्य में सरकार बीजेपी की ही बनेगी। रघुवर दास ने सरयू राय को लेकर भी कहा कि अभी नतीजे आने पर पता चलेगा किसने किसको डैमेज किया। रघुवर ने साथ ही कहा, 'अभी और राउंड की गिनती बाकी है। अभी इन रूझानों पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। मैं बाद में रांची में एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस करूंगा।'


बीजेपी के लिए भी अच्छी खबर नहीं

विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजे बीजेपी के लिए उत्साहजनक नहीं हैं। दोपहर 12.30 बजे के रुझानों के अनुसार बीजेपी 28 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन ने 42 सीटों पर बढ़त कायम कर ली है।

Web Title: Jharkhand Election Results BJP candidate from Jamshedpur East Raghubar Das is trailing against Saryu Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे