Jharkhand Election Results: झारखंड चुनाव में क्या है मायावती की पार्टी और 'अन्य' उम्मीदवारों का हाल, जानें

By विनीत कुमार | Published: December 23, 2019 10:21 AM2019-12-23T10:21:49+5:302019-12-23T10:21:49+5:30

Jharkhand Election Results: झारखंड चुनाव के अब तक के रुझानों के अनुसार बीएसपी दो सीटों पर जबकि निर्दलीय उम्मीदवार एक सीट पर आगे है।

Jharkhand Election Results 2019 counting trends and bsp and others candidate results | Jharkhand Election Results: झारखंड चुनाव में क्या है मायावती की पार्टी और 'अन्य' उम्मीदवारों का हाल, जानें

Jharkhand Election Results 2019: रुझानों में बीएसपी 2 सीट पर आगे

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी को मिल रही है गठबंधन से कड़ी टक्करमायावती की बीएसपी 2 सीटों पर आगे, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं और अगले कुछ घंटों में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। राज्य में 81 विधानसभा सीटें हैं और ऐसे में अगर त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती है तो निर्दलीय या दूसरी छोटी पार्टियों का रोल अहम हो सकता है। बीजेपी को कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी के गठबंधन से कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है।

अब तक के आंकडो़ं के अनुसार बीजेपी सभी 81 सीटों के रुझानों में 29 सीटों पर आगे चल रही रही है। वहीं, गठबंधन रुझानों में बहुमत के जादुई आंकड़े 41 पर पहुंच चुका है। हालांकि, संभव है कि आखिरी नतीजों तक इसमें बदलाव हो। ऐसे में बाबूलाल मरांडी की झाविमो या सुदेश महतो की आजसू पार्टी अहम साबित हो सकती है। साथ ही निर्दलीय भी अहम साबित हो सकते हैं।

झारखंड चुनाव नतीजे: क्या है 'अन्य' उम्मीदवारों की स्थिति

अब तक के आये रुझानों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) दो सीटों पर जबकि निर्दलीय उम्मीदवार एक सीट पर आगे है। वहीं, सीपीआई एम एल का एक उम्मीदवार आगे चल रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार 56 सीटों के आये रुझानों में बीजेपी 19 सीटों पर आगे है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 18 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है। आरजेडी 4 सीटों पर आगे है।

हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर आगे लेकिन दुमका में पीछे 

प्रारंभिक रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं लेकिन झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं चुनावों में गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर भाजपा उम्मीदवार से आगे और दुमका विधानसभा सीट पर भाजपा से ही पीछे चल रहे हैं। बाबूलाल मरांडी कोडरमा की धनवार विधानसभा सीट पर और प्रतिष्ठित मानी जाने वाली रांची विधानसभा सीट पर भाजपा के सीपी सिंह आगे चल रहे हैं। 

सिसई विधानसभा सीट पर विधानसभा अध्यक्ष (भाजपा) दिनेश उरांव, लोहरदग्गा विधानसभा सीट पर भाजपा के सुखदेव भगत पीछे चल रहे हैं। झामुमो प्रमुख हेमंत सोरेन अपनी दूसरी विधानसभा सीट दुमका में भाजपा उम्मीदवार लुईस मरांडी से तीन हजार मतों से पीछे चल रहे हैं। सिल्ली विधानसभा सीट पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी झामुमो उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं। इस बीच भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेता जेपी माथुर ने आजसू से सरकार गठन के लिए संपर्क साधा है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Jharkhand Election Results 2019 counting trends and bsp and others candidate results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे