अवैध खनन मामलाः सीएम हेमंत सोरेन ने तीन सप्ताह का समय मांगा, नई तारीख दे सकता है ईडी, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2022 08:00 PM2022-11-03T20:00:34+5:302022-11-03T20:03:18+5:30

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को मुख्यमंत्री कार्यालय से संवाद प्राप्त हुआ है जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन सप्ताह का समय मांगा है।

Jharkhand CM Hemant Soren seeks 3 weeks time to appear before ED for questioning in money laundering case | अवैध खनन मामलाः सीएम हेमंत सोरेन ने तीन सप्ताह का समय मांगा, नई तारीख दे सकता है ईडी, जानें पूरा मामला

संघीय जांच एजेंसी सोरेन की पेशी के लिए नयी तारीख जारी कर सकती है।

Highlightsसंघीय जांच एजेंसी सोरेन की पेशी के लिए नयी तारीख जारी कर सकती है। ईडी ने साजिश के तहत मुझे सम्मन भेजा है।कोई संगीन अपराध किया है तो उन्हें सीधे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के वास्ते प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

संघीय जांच एजेंसी सोरेन की पेशी के लिए नयी तारीख जारी कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को मुख्यमंत्री कार्यालय से संवाद प्राप्त हुआ है जिसमें सोरेन ने तीन सप्ताह का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि सोरेन ने आधिकारिक प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थता जतायी है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों को अपने आवास पर संबोधित करते हुए सोरेन ने आज दिन में कहा था,‘‘ईडी ने साजिश के तहत मुझे सम्मन भेजा है। अगर मैंने अपराध किया है तो सम्मन भेजने की जगह मुझे गिरफ्तार करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे न तो डर है और न ही चिंता है। मैं और मजबूत बनकर ही उभरूंगा। अगर झारखंड के लोग चाहें तो, विरोधियों को छुपने की जगह भी नहीं मिलेगी।’’

अगर मैंने संगीन अपराध किया है तो मुझे गिरफ्तार करें : सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के सम्मन को भाजपा का 'हथियार' करार दिया और कहा कि यदि उन्होंने कोई संगीन अपराध किया है तो उन्हें सीधे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सोरेन तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और छत्तीसगढ़-राज्योत्सव 2022’ के समापन समारोह में भाग लेने के लिए आज रायपुर पहुंचे हैं।

वह यहां के स्वामी विवेकानंद विमानतल में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। ईडी ने कथित अवैध खनन के एक मामले में सोरेन को आज सुबह 11 बजे रांची स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था, लेकिन वह वहां नहीं गए। ईडी के सामने पेश नहीं होने के कारणों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सोरेन ने कहा, ''क्या आपको लगता है कि हम लोग चोर उच्चके हैं।

क्या लगता है हम कोई हत्यारे हैं। कल सम्मन दिया और आज बुला लिया। क्या हमारी व्यस्तता नहीं है। इस महोत्सव में शरीक होने का कार्यक्रम मैंने पहले तय कर लिया था। हर चीज का शिष्टाचार है, हर चीज का एक व्यवहारिक आचरण है, मुझे लगता है ​यह भी ध्यान रखना चाहिए।''

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, ''अगर इतना ही संगीन गुनाह है, उनको लगता है तो सम्मन क्यों सीधे आकर अरेस्ट करे। ले जाना चाहिए। कहां हमने मना किया है। जब सरकार के कामों को लेकर उत्साह का माहौल रहता है तब हमारे विपक्ष द्वारा सुनियोजित षडयंत्र किया जाता है।'' उन्होंने कहा, '' मै समझता हूं कि यह ईडी का सम्मन नहीं भाजपा के द्वारा उपयोग किया गया हथियार है।''

Web Title: Jharkhand CM Hemant Soren seeks 3 weeks time to appear before ED for questioning in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे