Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: फिर से झामुमो सरकार?, हेमंत सोरेन मास्टरस्ट्रोक के आगे शिवराज और हिमंत शर्मा आउट

By एस पी सिन्हा | Updated: November 23, 2024 17:01 IST2024-11-23T16:59:59+5:302024-11-23T17:01:39+5:30

Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन ने 47 सीटें हासिल की थी।

Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE JMM alliance stuck 56 and BJP at 24 seat Shivraj and Himant Sharma out ahead of Hemant Soren masterstroke | Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: फिर से झामुमो सरकार?, हेमंत सोरेन मास्टरस्ट्रोक के आगे शिवराज और हिमंत शर्मा आउट

file photo

Highlightsकुल 81 सीटों में से इंडिया ब्लॉक 56 सीटों पर कब्जा जमाया।एनडीए को सिर्फ 24 सीटें ही मिल पाईं। इस बार उस आंकड़े को भी पार कर लिया।

Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो की आंधी में एनडीए गठबंधन तिनके की तरह उड़ गया। चुनाव परिणाम से यह साबित हो गया कि हेमंत सोरेन का जलवा बरकरार है। झामुमो के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी आगे चला गया। इंडिया ब्लॉक की इस जीत में झामुमो के साथ-साथ उसके सहयोगी कांग्रेस और राजद का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। झारखंड में हेमंत सोरेन की वापसी का पूरा श्रेय 'मईया योजना' को दिया जा रहा है। प्रदेश में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की जबर्दस्त वापसी हुई है। प्रदेश की कुल 81 सीटों में से इंडिया ब्लॉक 56 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि एनडीए को सिर्फ 24 सीटें ही मिल पाईं। बता दें कि 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन ने 47 सीटें हासिल की थी।

लेकिन इस बार उस आंकड़े को भी पार कर लिया। झामुमो की इस आंधी में भाजपा के कई किले ढह गए और अमर बाउरी सहित कई दिग्गज नेता धराशाई हो गए। दूसरी प्रचंड जीत के साथ हेमंत सोरेन ने इतिहास रच दिया है। झारखंड के इतिहास में अभी तक कोई सरकार लगातार दूसरा टर्म नहीं हासिल कर सकी थी। अब हेमंत सोरेन पहले ऐसे नेता हैं, जो अब लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।

झामुमो की आंधी के आगे भाजपा के तमाम दिग्गज नेता टिक नही पाए और चुनाव हार गए। दरअसल, लोकसभा चुनाव में एनडीए से मिली हार से हेमंत सोरेन ने सबक लिया और जेल से बाहर आते ही चंपई सोरेन को हटाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारकर सरकार की कमान फिर से खुद संभाली।

मतदाताओं का रुझान देखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल मईया योजना लॉन्च की। चुनाव का ऐलान होने से पहले ही फटाफट इस योजना की तीन किस्त जारी की गईं। इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। नतीजा ये हुआ कि इस बार झारखंड में 70.04 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

पुरुषों के मुकाबले में 5 प्रतिशत ज्यादा यानी कुल 5,51,797 महिलाओं ने नई सरकार चुनने के लिए वोट डाले थे। इससे साफ है कि हेमंत सोरेन को महिलाओं ने बचा लिया है। महिला मतदाताओं ने हेमंत के इस मास्टरस्ट्रोक को हाथों हाथ लिया और झारखंड में ‘हेमंत दुबारा’ के नारे को साकार कर दिया।

Web Title: Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE JMM alliance stuck 56 and BJP at 24 seat Shivraj and Himant Sharma out ahead of Hemant Soren masterstroke

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे