Jharkhand cabinet expansion: राज्यपाल राधाकृष्णन ने बेबी देवी महतो को मंत्री पद की शपथ दिलाई, झारखंड में पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद सीट खाली थी

By एस पी सिन्हा | Updated: July 3, 2023 14:48 IST2023-07-03T14:47:02+5:302023-07-03T14:48:36+5:30

Jharkhand cabinet expansion: हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली यूपीए गंठबंधन सरकार में बतौर मंत्री शामिल हो गईं। राज्य के पूर्व शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में मंत्री का एक पद खाली था।

Jharkhand cabinet expansion Governor CP Radhakrishnan administered oath of office to Baby Devi Mahato wife of former minister Jagarnath Mahato | Jharkhand cabinet expansion: राज्यपाल राधाकृष्णन ने बेबी देवी महतो को मंत्री पद की शपथ दिलाई, झारखंड में पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद सीट खाली थी

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित कई नेता और मंत्रियों ने हिस्सा लिया।शपथ ग्रहण समारोह में जेएमएम के कई मंत्रियों व नेताओं को इंट्री नहीं मिलने से वे नाराज भी बताए जा रहे हैं।जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार झामुमो के चार बार विधायक रहे थे।

Jharkhand cabinet expansion: झारखंड में पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी महतो को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस तरह हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली यूपीए गंठबंधन सरकार में बतौर मंत्री शामिल हो गईं। राज्य के पूर्व  शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में मंत्री का एक पद खाली था। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित कई नेता और मंत्रियों ने हिस्सा लिया।

हालांकि इस शपथ ग्रहण समारोह में जेएमएम के कई मंत्रियों व नेताओं को इंट्री नहीं मिलने से वे नाराज भी बताए जा रहे हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार झामुमो के चार बार विधायक रहे थे। छह अप्रैल को शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की मौत हो गई थी।

उनकी मौत के बाद से यह विधानसभा सीट खाली है। इस विधानसभा क्षेत्र में छह अक्तूबर से पहले उपचुनाव होना है, जहां से ऐसा माना जा रहा है कि बेबी देवी झामुमो उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। बेबी देवी की शादी 1979 में जगरनाथ महतो के साथ हुई थी। उस समय जगरनाथ महतो मिडिल स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।

Web Title: Jharkhand cabinet expansion Governor CP Radhakrishnan administered oath of office to Baby Devi Mahato wife of former minister Jagarnath Mahato

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे