झारखंड: सजायाफ्ता लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने कहा- पड़ सकती है डायलिसिस की जरूरत

By एस पी सिन्हा | Published: November 8, 2020 02:24 PM2020-11-08T14:24:17+5:302020-11-08T14:29:04+5:30

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है. डॉक्टरों के अनुसार वे पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में भी हैं. उनका क्रिएटिनिन और शुगर लेवल बढ गया है.

Jharkhand: Bihar former CM Lalu Yadav health deteriorates, sugar level rises may need dialysis | झारखंड: सजायाफ्ता लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने कहा- पड़ सकती है डायलिसिस की जरूरत

लालू यादव की तबियत बिगड़ी (फाइल फोटो)

Highlightsलालू यादव का क्रिएटिनिन और शुगर लेवल बढ गया है, ऐसी स्थिति रही तो उन्हें डायलिसिस पर भेजा जा सकता हैसजा काट रहे लालू यादव रिम्स के केली बंगला में इलाजरत हैं, 25 फीसदी ही किडनी ही कर रही है काम

रांची: चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. शनिवार का दिन मुलाकातिओं का होता है, पर तीन लोगों से मिलने की अनुमति के बावजूद उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की थी. उनका क्रिएटिनिन और शुगर लेवल बढ गया है, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई है. 

रांची में सजा काट रहे लालू यादव रिम्स के केली बंगला में इलाजरत हैं. उनका क्रिएटिनिन लेवल बढता ही जा रहा है. अगले कुछ दिनों तक ऐसी स्थिति रही तो उन्हें डायलिसिस पर भेजा जा सकता है. 

उनके स्वास्थ्य की देखरेख में लगे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें डायलिसिस की जरुरत पड़ सकती है. लालू प्रसाद यादव की 25 फीसदी ही किडनी काम कर रही है. हाल के कुछ दिनों में इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई है. अगर हालत ऐसे ही रहे तो उन्हें डायलिसिस की जरुरत पड़ेगी. 

रिम्स प्रबंधन ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

रिम्स प्रबंधन की तरफ से लालू के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी हाईकोर्ट को दी गई है. हाईकोर्ट ने रिम्स प्रबंधन से लालू यादव के स्वास्थ्य पर रिपोर्ट मांगी थी. डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों से लालू चिंतित और परेशान हैं. क्रिएटिनिन बढने का कारण यह भी हो सकता है. 

यहां बता दें कि लालू को दो दिन पहले झारखंड हाइकोर्ट से झटका भी लगा है, जब उन्हें दुमका कोषागार मामले में जमानत नहीं मिली थी. लालू के मामले पर अब सुनवाई 27 नवंबर को होना है. ऐसे में उनकी सेहत में गिरावट से एक बार फिर उन्हें परेशानी हो सकती है. 

डॉक्टरों का कहना है कि जब लालू यादव रिम्स में थे तब उनकी किडनी 3 बी के स्टेज में थी. पर अब यह स्टेज-4 में पहुंच गई है. दो साल तक इंसुलिन और चिकित्सकों की देख-रेख में किडनी ने बेहतर काम किया था, लेकिन अब एक बार फिर उसकी हालत बिगड़ने लगी है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि लालू मानसिक तनाव में भी हैं. वे खाने-पीने पर भी नियमित ध्यान नहीं दे रहे हैं. 

लालू से मुलाकात करने वालों पर कोर्ट ने मांगा था जवाब

इससे पहले लालू प्रसाद यादव की जमानत के सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन से पूछा था कि रिम्स निदेशक के बंगले पर रह रहे लालू प्रसाद यादव से कितने लोगों ने अब तक मुलाकात की है.

इसका जवाब जेल प्रशासन नहीं दे पाया. इसके बाद कोर्ट ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी और कारा महानिरीक्षक और बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल के अधीक्षक को शोकॉज नोटिस जारी किया. 

न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने राज्य के कारा महानिरीक्षक और बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल के अधीक्षक को शोकॉज नोटिस करते हुए इसका जवाब 27 नवंबर को सुनवाई के दौरान देने को कहा है.

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लालू प्रसाद यदव को केली बंगले पर शिफ्ट किया गया है. हालांकि, बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कई नेताओं ने लालू से रांची में जाकर मुलाकात की थी.

Web Title: Jharkhand: Bihar former CM Lalu Yadav health deteriorates, sugar level rises may need dialysis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे