झारखंड: अलकायदा आतंकी ने उगला सच- कई लोगों को जेहादी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा, खुद नहीं गया

By एस पी सिन्हा | Published: September 26, 2019 08:57 PM2019-09-26T20:57:45+5:302019-09-26T20:57:45+5:30

झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी कलीमुद्दीन ने पूछताछ में एटीएस को यह बताया है कि उसने कई लोगों को पाकिस्तान भिजवाया, लेकिन खुद पाकिस्तान नहीं गया.

Jharkhand: Al-Qaeda terrorist reveals- sent many people to Pakistan for jihadi training | झारखंड: अलकायदा आतंकी ने उगला सच- कई लोगों को जेहादी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा, खुद नहीं गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlights झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी कलीमुद्दीन ने पूछताछ में बताया है कि उसने कई लोगों को पाकिस्तान भिजवाया, लेकिन खुद नहीं गया. उसने बताया कि पंजाब से सटे पाकिस्तान के इलाके और पीओके में भी कुछ लोगों को जेहादी ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है.

झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी कलीमुद्दीन ने पूछताछ में एटीएस को यह बताया है कि उसने कई लोगों को पाकिस्तान भिजवाया, लेकिन खुद पाकिस्तान नहीं गया. पंजाब से सटे पाकिस्तान के इलाके और पीओके में भी कुछ लोगों को जेहादी ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. उसने मोहम्मद कटकी और मोहम्मद सामी के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. 

वहीं, कलीमुद्दीन के द्वारा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दिये जाने के बाद से झारखंड एटीएस के अलावा खुफिया विभाग के अधिकारी उससे और भी राज उगलवाने में लगे हुए हैं और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

इस बीच कलीमुद्दीन के द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर अब एटीएस जांच में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार कलीमुद्दीन ने रांची, रडगांव, चतरा, कपाली, मानगो समेत शहर के अन्य जगहों पर रहने वाले उसके सहयोगी की भी जानकारी दी है. अब्दुल रहमान कटकी उसके घर अक्सर आता जाता रहता था.

ऐसे में एटीएस की टीम झारखंड के अलावा दूसरे प्रदेश में आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटा है. हालांकि मौलाना कलीमुद्दीन से जानकारी इकट्ठा करने के लिए एटीएस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यहां बता दें कि तीन वर्षों से फरार मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 क्रास रोड-2ए निवासी कलीमुद्दीन को पिछले दिनों झारखंड एटीएस ने टाटानगर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था. मंगलवार को एटीएस ने मौलाना कलीमुद्दीन को कोर्ट से सात दिनों के रिमांड पर पूछताछ के लिया है.

Web Title: Jharkhand: Al-Qaeda terrorist reveals- sent many people to Pakistan for jihadi training

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे