देवघर, आठ अक्टूबर झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने शुक्रवर को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल 15 कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के ग्राम-मिसरना, पसीया, गंगट्टी, चरपा, सारठ थाना क्षेत्र के ग्राम -असहना, पथरड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम- बभनकुण्डा, पथरौल थाना क्षेत्र के रूपाबाद और मोहनपुर थाना क्षेत्र के राजासारे में छापामारी कर शुक्रवार को साइबर अपराध के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 24 मोबाइल, 41 सिम, पांच एटीएम, एक पासबुक तथा 41,000 रुपये नकद बरामद किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।