झारखंड : दो साल में देवघर से 1,210 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 51 लाख रुपये बरामद

By भाषा | Updated: December 31, 2021 00:25 IST2021-12-31T00:25:17+5:302021-12-31T00:25:17+5:30

Jharkhand: 1,210 cyber criminals arrested from Deoghar in two years, Rs 51 lakh recovered | झारखंड : दो साल में देवघर से 1,210 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 51 लाख रुपये बरामद

झारखंड : दो साल में देवघर से 1,210 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 51 लाख रुपये बरामद

देवघर (झारखंड), 30 दिसंबर झारखंड के देवघर जिले से पुलिस ने पिछले दो साल में 1,210 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं और उनके 51 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

देवघर के साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनवरी, 2020 से 29 दिसंबर, 2021 के बीच दर्ज 210 मामलों में 1,210 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पुलिस ने कुल नकद 51,30,570 रुपये बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2257 मोबाइल फोन, 3543 सिम कार्ड, 1026 एटीएम, 738 पासबुक, 143 चेकबुक, 39 लैपटॉप, दो क्लोन मशीनें, दस स्वाईप मशीनें, सात राउटर, 102 मोटरसाइकिलें, 33 चारपहिया वाहन जब्त किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से छह पीओएस मशीन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 34 नये सिम कार्ड तथा आठ खाली सिम पैकेट बरामद हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: 1,210 cyber criminals arrested from Deoghar in two years, Rs 51 lakh recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे