Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 नवजात शिशुओं की मौत; CM योगी ने दिए जांच के आदेश

By अंजली चौहान | Updated: November 16, 2024 09:34 IST2024-11-16T07:26:03+5:302024-11-16T09:34:19+5:30

Jhansi Hospital Fire:उत्तर प्रदेश के झांसी जिला अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है।

Jhansi Hospital Fire Massive fire broke out in Jhansi Medical College 10 newborns died CM Yogi ordered investigation | Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 नवजात शिशुओं की मौत; CM योगी ने दिए जांच के आदेश

Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 नवजात शिशुओं की मौत; CM योगी ने दिए जांच के आदेश

Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दुखद घटना ने सभी की आंखें नम कर दी है। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में शुक्रवार देर रात लगी आग में नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम दस बच्चे मर गए जबकि कईयों को बचाया गया है। शनिवार सुबह झांसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वार्ड में कुल 49 बच्चे थे, जिसकी क्षमता केवल 18 बिस्तरों की है।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक  ने घटनास्थल का दौरा किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा, "घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं...स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है, 7 की पहचान हो गई है, 3 की पहचान अभी बाकी है।" 

उन्होंने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो डीएनए परीक्षण किया जाएगा... प्रथम दृष्टया यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है... हम लापता नवजात शिशुओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर स्थापित करेंगे... मैं स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और हम प्रभावित परिवार परिवार के साथ हैं। 

पाठक ने कहा, ''नवजात शिशुओं की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं... सबसे पहले जांच प्रशासनिक स्तर पर की जाएगी जो कि की जाएगी।'' स्वास्थ्य विभाग, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा...अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी, तीसरी, आग लगने के कारणों की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं...अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर जो भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उनके खिलाफ और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है।''

पाठक ने कहा कि आग में घायल हुए 17 अन्य बच्चों का वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विंग और विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से सात निजी सुविधाओं में भर्ती हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) आलोक सिंह ने पहले बताया कि घटना के समय वार्ड में 47 शिशु भर्ती थे, जिनमें से 10 की मौत हो गई और 37 को बचा लिया गया।

इस त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मंडल आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी को घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों को 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

उन्होंने हिंदी में एक्स पर पोस्ट किया, "झांसी जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना में बच्चों की मौत अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए गए हैं।"

Web Title: Jhansi Hospital Fire Massive fire broke out in Jhansi Medical College 10 newborns died CM Yogi ordered investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे