लाइव न्यूज़ :

करोड़ों के डॉलर के साथ गिरफ्तार होने वाली एयरहोस्टेस को पैसे देने का आरोपी ऑपरेटर गिरफ्तार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 10, 2018 12:27 IST

ऑपरेटर ने इस मामले में एक और शख्स के शामिल होने की बात कही है। डीआरआई को शक है कि इसके पीछे कोई रैकेट है।

Open in App

करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ हवाईजहाज में गिरफ्तार होने वाली एयरहोस्टेस के साथ अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जतायी जा रही है। एयरहोस्टेस को कथित तौर पर ये पैसे देने वाले अमित मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया गया है। मल्होत्रा ने एक अन्य व्यक्ति को इस रैकेट में शामिल होने की बात कही है। जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ( डीआरआई) ने आठ जनवरी को करीब चार लाख अस्सी हजार डॉलर (करीब तीन करोड़ बीस लाख रुपये) के साथ उस वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया जब फ्लाइट हांगकांग के लिए उड़ान भरने ही वाली थी। एयरहोस्टेस को डीआरआई ने गिरफ्तार कर लिया था।

पकड़े जाने पर एयरहोस्टेस ने इसको नकारा

जब एयर होस्टेस रंगे हाथ पकड़ी गई तो अनजान बनने लगी। वह कुछ यूं पेश करने लगी मानो उसे पता ही नहीं था कि उसके पास कितने डॉलर हैं। एयर होस्टेस ने अपने एक बॉक्स में एल्युमीनियम फॉयल में लपेट कर डॉलर रखे थे। डीआरआई के अधिकारी ने एक-एक कवर को हटाकर तलाशी की और साथ ही एयर होस्टेस से सवाल भी पूछते रहे ,लेकिन उसने इसको पूरी तरह से नकारा।

खूफिया जानकारी के बाद हुई छानबीन

डीआरआई यानी डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंसके मुताबिक 7-8 जनवरी की रात एक खुफिया और सटीक जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने फौरन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए थे। जब फ्लाइट हांगकांग के लिए उड़ने ही वाली थी एयर होस्टेस को रंगे हाथों डॉलर की इस खेप के साथ पकड़ लिया गया। एयर होस्टेस हॉन्गकॉन्ग जाने वाली फ्लाइट की क्रू मेंबर है। उसके पास से 4 लाख 80 हजार डॉलर यानी 3 करोड़ 20 लाख रुपये पकड़े गए। डीआरआई ने कहा, ‘अपने स्वैच्छिक बयान में उसने उक्त जब्ती की बात कबूल की है। इसके साथ उसने जब्त और बरामद की गयी विदेशी मुद्रा की तस्करी के संबंध में नंबर 2 (मल्होत्रा) का नाम भी लिया।’

यूं ले जीती थी पैसे

आरोपी एयर होस्टस एल्मुनियम फॉयल में बांधकर डॉलर इसलिए रखती थी ताकि वो एयरपोर्ट पर लगी एक्स-रे मशीन को धोखा दे सके। वह जानबूझकर अपने बैग में विदेशी करेंसी के ऊपर अपना मेकअप किट रख लेती थी। जिससे जांच अधिकारियों को धोखा हो जाता कि वो चॉकलेट या फिर खाने का कोई दूसरा सामान ले जा रही है। आमतौर पर एयर होस्टेस या केबिन क्रू मेंबर के लिए बॉडी फ्रिस्किंग यानी शारीरिक तौर पर जांच नहीं होती। बस कस्टम अधिकारियों को अपने साथ ले जा रहे नकद, ज्वैलरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान के बारे में जानकारी देनी होती है।

एयरहोस्टेस को कथित तौर पर पैसा देना वाला

डीआरआई ने एक हवाला ऑपरेटर अमित को गिरफ्तार किया है। अमित के विवेक विहार के घर में छापेमारी की गई। इस छपेमारी में 3 लाख कैश और 1600 डॉलर मिले। डीआरआई ने इससे पहले जेट एयरवेज की एक 25 साल की एयर होस्टेस को भी हवाला मामले में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि हवाला कारोबारी अमित ने फ्लाइट में ही एयरहोस्टेस से दोस्ती की थी। अमित ने इसी दौरान एयरहोस्टेस को हवाला का पैसा ले जाने के लिए मनाया था। 

एयरहोस्टेस का विदेशी संपर्क

एयर होस्टेस अगस्त 2017 से अमित मल्होत्रा के संपर्क में थी और उसके लिए लगातार विदेशों में हवाला का पैसा पहुंचाती थी। उसे इसके लिए भारी कमीशन मिलता था। बताया जाता है कि अगर वो इस बार हांगकांग में हवाला के 4. 80 लाख डॉलर पहुंचा देती तो उसे इस डील के आधी कीमत रुपयों मे अदा कर दी जाती। कहा जा रहा है  एयरहोस्टेस दो महीने में सात बार हांगकांग पैसा ले जा चुकी है। आरोपी एयर होस्टेस एल्मुनियम फॉइल पेपर में बांधकर डॉलर या फिर दूसरी विदेशी करैंसी रखती थी इसलिए वो एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक्स-रे मशीन को भी धोखा देने में कामयाब हो जाती थी। 

इसके पीछे रैकेट होने का शक

इस खुलासे के बाद ये कहा जा रहा है कि इसके पीछे पूरे रैकेट का हाथ हो सकता है। क्योंकि जिस तरह से एयरहोस्टेस ने पिछले सात बार विदेश पैसा पहुंचाया है उससे इस बात के कयास पुख्ता हो रहे हैं। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इस रैकेट में और भी एयरहोस्टेस समेत और भी दूसरे लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल इस बात की जांच में पुलिस जुट गई है कि इसके पीछे कोई रैकेट है या फिर नहीं।

टॅग्स :जेट एयरवेजगिरफ्तार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनहीं रहीं जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल, कैंसर से हुआ निधन

कारोबारNaresh Goyal Latest News: सितंबर 2023 में अरेस्ट और मई 2024 में रिहा, दो माह की अंतरिम जमानत, 100000 रुपये का मुचलका भरा, पत्नी और खुद कैंसर से पीड़ित

कारोबारJet Airways: बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज फिर से उड़ने को तैयार, जालान कालरॉक समूह को हस्तांतरित करने को मंजूरी, एनसीएलटी ने दिया फैसला

भारत"मेरे लिए जेल में मरना बेहतर है", जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने जज से हाथ जोड़कर कहा

कारोबारJet Airways Naresh Goyal PMLA: 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, 17 आवासीय फ्लैट-बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल, जेट एयरवेज संस्थापक गोयल, परिवार और कंपनियों पर शिकंजा

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट