Jet Airways Naresh Goyal PMLA: 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, 17 आवासीय फ्लैट-बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल, जेट एयरवेज संस्थापक गोयल, परिवार और कंपनियों पर शिकंजा

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 1, 2023 05:10 PM2023-11-01T17:10:50+5:302023-11-01T17:23:35+5:30

Jet Airways Naresh Goyal PMLA: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि उसने पीएमएलए के तहत जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल, उनके परिवार और कंपनियों की 538 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। 

Jet Airways Naresh Goyal PMLA ED attached properties worth Rs 538-05 Crore Prevention of Money Laundering Act 2002 in money laundering  | Jet Airways Naresh Goyal PMLA: 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, 17 आवासीय फ्लैट-बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल, जेट एयरवेज संस्थापक गोयल, परिवार और कंपनियों पर शिकंजा

file photo

Highlightsप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए के तहत कार्रवाई की।538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।  17 आवासीय फ्लैट/बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं।

Jet Airways Naresh Goyal PMLA: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल, उनके परिवार और कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नकेल कस दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए के तहत कार्रवाई की।

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कहा कि कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल, उनके परिवार के सदस्यों और कंपनियों की लंदन, दुबई और भारत में 538.05 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की गई हैं। कुर्क की गई संपत्तियों में 17 फ्लैट, बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं।

संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि लंदन, दुबई और भारत के विभिन्न शहरों में स्थित ये संपत्तियां जेट एयर प्राइवेट लिमिटेड और जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और बेटे निवान के नाम पर हैं। एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

जेटएयर प्राइवेट लिमिटेड, जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) के संस्थापक अध्यक्ष नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और बेटे निवान गोयल लंदन, दुबई और भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित हैं। गोयल पर कई करोड़ का बकाया है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में विमानन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया था। ईडी ने गोयल को एक सितंबर को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था।

गोयल फिलहाल न्यायिक हिरासत में यहां आर्थर रोड जेल में बंद हैं। यह धनशोधन मामला जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और अब बंद हो चुकी निजी विमानन कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है। वह प्राथमिकी बैंक की शिकायत पर दर्ज की गई थी।

Web Title: Jet Airways Naresh Goyal PMLA ED attached properties worth Rs 538-05 Crore Prevention of Money Laundering Act 2002 in money laundering 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे