मोदी-डोभाल पर हमले के लिए जैश बना रहा 'स्पेशल स्क्वॉड', पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कर रही मदद!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 25, 2019 09:18 AM2019-09-25T09:18:54+5:302019-09-25T09:18:54+5:30

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के सहयोग से आत्मघाती हमलावरों का एक बड़ा जत्था भारत में 12-13 सितंबर की रात को घुसने की फिराक में थे लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनके इस इरादे को विफल कर दिया।

JeM is making 'Special Squad' to attack Modi-Doval, Pakistani intelligence agency is helping! | मोदी-डोभाल पर हमले के लिए जैश बना रहा 'स्पेशल स्क्वॉड', पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कर रही मदद!

मोदी-डोभाल पर हमले के लिए जैश बना रहा 'स्पेशल स्क्वॉड', पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कर रही मदद!

Highlightsआईएसआई के साथ मिलकर जैश एक स्पेशल स्क्वॉड बना रहा है। भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी ने जैश के आतंकी शमशेर वानी का एक इनपुट हासिल किया है।

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने के फैसले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभालजैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि आईएसआई के साथ मिलकर जैश एक स्पेशल स्क्वॉड बना रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक सनसनीखेज हमले को अंजाम देने के लिए जैश और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हाथ मिला लिया है।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी ने जैश के आतंकी शमशेर वानी का एक इनपुट हासिल किया जिसमें सितंबर में एक बड़े हमले की योजना बनाई जा रही है। खतरे को देखते हुए 30 शहरों की पुलिस को अलर्ट भेज दिया गया है जिसमें जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर और लखनऊ शामिल हैं।

गौरतलब है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद जैश-ए-मोहम्मद बदला लेना चाहता था। आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद जैश ने और बड़े हमले की योजना बनाना शुरू कर दिया है। पांच अगस्त के बाद से वो फिदायीन भेजने की कोशिश कर रहा है।

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद अजीत डोभाल शोपियां पहुंचे थे। वहां अजीत डोभाल ने लोगों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने लोगों के साथ खाना भी खाया। कश्मीर में जनजीवन सामान्य की तरफ लौट रहा है।

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के सहयोग से आत्मघाती हमलावरों का एक बड़ा जत्था भारत में 12-13 सितंबर की रात को घुसने की फिराक में थे लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनके इस इरादे को विफल कर दिया।

Web Title: JeM is making 'Special Squad' to attack Modi-Doval, Pakistani intelligence agency is helping!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे