जीप इंदिरा गांधी नहर में गिरी : तीन शव मिले
By भाषा | Updated: August 1, 2021 22:05 IST2021-08-01T22:05:06+5:302021-08-01T22:05:06+5:30

जीप इंदिरा गांधी नहर में गिरी : तीन शव मिले
बीकानेर, एक अगस्त राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रविवार को एक जीप इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। वाहन में सवार पांच लोगों में से तीन लोगों के शव निकाल लिए गए जबकि पिता- पुत्र की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को रंजीतपुरा गांव के पास एक जीप नहर में जा गिरी जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य हरीश (40), उनकी पत्नी सुमन (36), पुत्री मीनाक्षी (14), पुत्र मनीष (7) और भाई की पत्नी मंजू (36) सवार थे।
उन्होंने बताया कि सुमन, मीनाक्षी ओर मंजू के शव मिल गये हैं जबकि हरीश और उनके पुत्र की तलाश की जा रही है।
हनुमानगढ़ के थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि चश्मदीदों के अनुसार चालक ने जानबूझकर वाहन को नहर के ढलान की तरफ मोड़ दिया जिससे वाहन नहर में गिर गया। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।