आगरा में जीप और मोटरसाइिकल की टक्कर, एक की मौत

By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:57 IST2021-05-27T22:57:51+5:302021-05-27T22:57:51+5:30

Jeep and motorcycle collision in Agra, one dead | आगरा में जीप और मोटरसाइिकल की टक्कर, एक की मौत

आगरा में जीप और मोटरसाइिकल की टक्कर, एक की मौत

आगरा, 27 मार्च उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना बाह क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की सुबह बटेश्वर खांद चौराहा टंकी के पास एक मैक्स वाहन और बाइक की टक्कर हो गयी जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान राय सिंह पुत्र श्याम सिंह के रूप में की गयी है और वह रूदोली का रहने वाला था ।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल विनोद का उपचार चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है ।

पुलिस मैक्स गाड़ी और चालक को पकड़कर थाने ले आई है। चालक से पूछताछ जारी है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में आगरा जिले के थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को गांव पैती खेड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तालाब में तैरता मिला ।

उन्होंने बताया कि आगरा देहात के बाह शहर में एक नवविवाहिता ससुराल से आभूषण लेकर फरार हो गयी । पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार शाम की है । महिला की पहचान शालिनी (20) के रूप में की गयी है।

एक अन्य घटनाक्रम में प्रदेश के नोएडा के हरौला गांव में रहने वाली विवाहिता की कल हुई संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jeep and motorcycle collision in Agra, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे