JEE Main 2024 Answer Key: पहले सत्र की उत्तर कुंजी रिलीज, आपत्ति करा सकते हैं दर्ज, फाइनल रिजल्ट..

By आकाश चौरसिया | Published: February 4, 2024 03:39 PM2024-02-04T15:39:00+5:302024-02-04T15:40:41+5:30

जेईई मेन्स की आंसर की आने के बाद अब सभी अभ्यर्थी अपनी-अपनी बात रख सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स को लग रहा है कि उन्हें अपनी बात रखनी है तो, अपना प्रश्न उठा सकते हैं।

JEE Main 2024 Answer Key Answer key of first session released objection can be lodged final result | JEE Main 2024 Answer Key: पहले सत्र की उत्तर कुंजी रिलीज, आपत्ति करा सकते हैं दर्ज, फाइनल रिजल्ट..

फाइल फोटो

Highlightsएनटीए ने जारी की पहले सत्र की अंतरिम उत्तर कुंजीकैंडिडेट आपत्ति करा सकते हैं दर्जअंतिम रिजल्ट के लिए करना होगा इंतजार

JEE Main 2024 Answer Key: नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जेईई मेन्स का टेस्ट बीती 24 जनवरी और 1 फरवरी को देश भर में आयोजित करवाया था। अब एनटीए ने इससे संबंधित अंतरिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। लेकिन, एक बात यहां याद रखनी होगी यह वही बच्चे देख पाएंगे, जिन्होंने पहले सत्र में भाग लिया था। उन सभी कैंडिडेट्स को करना ये होगा कि jeemain.nta.ac.in. की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करें और बाद में लगे तो आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

जेईई मेन्स की आंसर की आने के बाद अब सभी अभ्यर्थी अपनी-अपनी बात रख सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स को लग रहा है कि उन्हें अपनी बात रखनी है तो, अपना प्रश्न उठा सकते हैं। लेकिन, इस प्रक्रिया में भागीदार बनने के लिए कुछ शुल्क देना होगा। फिर, एनटीए रिव्यू करके कैंडिडेट्स के फीडबैक लेगा और अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर देगा। 

जी मेन्स के लिए हुए 24, 27,1 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को पहले सत्र का एग्जाम हुआ था।  वहीं, पेपर 2 (बीआर्क, बीप्लानिंग) की परीक्षा में कुल 55,493 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा में 11,70,036 उम्मीदवार शामिल हुए।

जेईई मेन्स सत्र 1 की अंतरिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का मौका मिलेगा, यदि किसी को लगे तो अपनी बात रख सकता है। उनके फीडबैक की समीक्षा की जाएगी और वैध पाए जाने पर उत्तर अंतिम कुंजी में बदलाव किए जाएंगे। रजिस्टर्ड 12,31,874 अभ्यार्थियों में से लगभग 12.25 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।

Web Title: JEE Main 2024 Answer Key Answer key of first session released objection can be lodged final result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे