लाइव न्यूज़ :

जवाहरलाल नेहरू पर बरसे जदयू सांसद आरसीपी सिंह, कहा-वोट न होने के बावजूद पीएम बने, सीडब्ल्यूसी के अधिक सदस्यों का समर्थन हासिल था?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2022 17:46 IST

जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह का जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधना इसलिए भी अहम है, क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत के पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ कठोर रुख नहीं रखते हैं और कई बार उनकी तारीफ भी की है।

Open in App
ठळक मुद्देभगत सिंह जैसे लोगों ने भी बिना किसी पद पर रहते हुए बलिदान दिया। बिहार में सहयोगी होने के बावजूद दोनों दलों के बीच संबंध बहुत ज्यादा अच्छे भी नहीं हैं।राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल भी खत्म हो रहा है और जद(यू) ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

नई दिल्लीः जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जवाहरलाल नेहरू को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुने जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के लंबे समय से किए जा रहे दावों को बृहस्पतिवार को दोहराते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस संगठन में बहुत कम समर्थन के बावजूद यह पद मिला था तथा यह हमारी ‘‘पहली गलती’’ थी।

जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष का नेहरू पर निशाना साधना इसलिए भी अहम है क्योंकि पार्टी के मुख्य चेहरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत के पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ कठोर रुख नहीं रखते हैं और उन्होंने पूर्व में कई बार उनकी तारीफ भी की है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक से संबद्ध रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित ‘‘लोकतांत्रिक शासन के लिए वंशवादी राजनीतिक दलों के खतरे’’ पर एक संगोष्ठि में सिंह ने गांधी परिवार के नेताओं द्वारा देश के लिए बलिदान किए जाने के कांग्रेस के बयानों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसी के समक्ष पद के साथ जो खतरे आते हैं, उसका सामना भी करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि भगत सिंह जैसे लोगों ने भी बिना किसी पद पर रहते हुए बलिदान दिया। जद(यू) नेताओं का एक वर्ग दावा करता है कि नरेंद्र मोदी सरकार में पार्टी के इकलौते नेता सिंह भारतीय जनता पार्टी के करीब आए हैं जबकि बिहार में सहयोगी होने के बावजूद दोनों दलों के बीच संबंध बहुत ज्यादा अच्छे भी नहीं हैं।

राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल भी खत्म हो रहा है और जद(यू) ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। वह इस सीट पर जीत दर्ज करने की स्थिति में है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 मई है। किसी भी मंत्री के लिए संसद के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य होना आवश्यक होता है।

कभी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में शामिल सिंह बृहस्पतिवार को पटना में मौजूद नहीं थे जहां कुमार समेत पार्टी के शीर्ष नेता नामांकन दाखिल करने के दौरान राज्यसभा उपचुनाव के उम्मीदवार अनिल हेगड़े के साथ आए थे। जद(यू) नेता ने अपने संबोधन में कहा कि नेहरू को महात्मा गांधी का समर्थन होने के कारण प्रधानमंत्री चुना गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस ‘युग पुरुष’ का नाम नहीं लेना चाहूंगा...जब यह सवाल आया कि पहली बार किसे प्रधानमंत्री होना चाहिए तो किसके पास संगठन का समर्थन था, किसके पास वोट थे, किसे सीडब्ल्यूसी के अधिक सदस्यों का समर्थन हासिल था? लेकिन वोट न होने के बावजूद एक व्यक्ति देश का पहला प्रधानमंत्री बना।’’

उन्होंने महात्मा गांधी का नाम लिए बिना उनका स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि इस फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती थी क्योंकि वह व्यक्ति हमारे लिए बहुत आदरणीय है लेकिन इतने वर्षों बाद भी कम से कम यह कहा जा सकता है कि यह हमारी पहली गलती थी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के पास सबकुछ था लेकिन उन्हें यह पद नहीं मिला।

कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की खबर जानबूझकर कई घंटे बाद बतायी गयी ताकि उनके बेटे राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की तैयारियां की जा सकें। वह दशकों के अपने शासन में पटेल तथा डॉ. बी आर आम्बेडकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न न दिए जाने को लेकर कांग्रेस पर बरसे और उन्होंने नेहरू की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें तभी यह सम्मान दे दिया गया ,जब वह प्रधानमंत्री थे।

जद(यू) नेता ने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) लगातार यह कहेंगे कि उनके परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया, हमारे परिवार के सदस्य मारे गए। यह सच है, लेकिन देश की आजादी के लिए कई लोगों ने बलिदाल दिया...अगर आपके पास कोई पद होता है तो आपको उसके साथ आने वाले खतरे भी उठाने होंगे। लेकिन वे कहते रहते हैं कि हमने बलिदान दिया। पूरे देश के लोगों ने बलिदान दिया है।’’

सिंह ने किसी पार्टी और सरकार में एक परिवार के एक से अधिक सदस्य के पद पर काबिज रहने को रोकने के लिए कानून लाने की पैरवी की। इस संदर्भ में उन्होंने कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की कई योजनाओं का हवाला दिया और कहा कि इनका मकसद समाज के गरीब वर्गों का उत्थान करना है।

टॅग्स :बिहारआरएसएसजवाहरलाल नेहरूजेडीयूकांग्रेसBJPनरेंद्र मोदीनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत