राजद नेताओं के बयानबाजी से जदयू हो रही है परेशान, जदयू की चेतावनी के बाद भी नही मान रहे हैं राजद नेता

By एस पी सिन्हा | Published: May 2, 2023 03:13 PM2023-05-02T15:13:34+5:302023-05-02T15:18:13+5:30

बिहार में महागठंबन की सरकार में शामिल मुख्य घटक दल जदयू और राजद के बीच तनातनी की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जदयू राजद नेताओं के दिये जा रहे विवादित बयानों से खुद को सहज नहीं महसूस कर रही है।

JDU is getting upset due to the rhetoric of RJD leaders, RJD leaders are not agreeing even after JDU's warning | राजद नेताओं के बयानबाजी से जदयू हो रही है परेशान, जदयू की चेतावनी के बाद भी नही मान रहे हैं राजद नेता

फाइल फोटो

Highlightsजदयू राजद नेताओं के विवादित बयानों को लेकर काफी नाराज बताई जा रही हैमहागठबंधन की मुख्य घटक जदयू राजद नेताओं के बयानों से लगातार असहज महसूस कर रही हैराजद कोटे के मंत्री चंद्रशेखर, सुरेंद्र यादव और आलोक मेहता समेत अन्य नेता दे चुके हैं विवादित बयान

पटना: बिहार में राजद नेताओं के द्वारा की जा रही बयानबाजी से महागठबंधन में शामिल जदयू खुद को असहज महसूस करने लगी है। राजद और जदयू कई बार विवादित बयानों को लेकर आमने-सामने भी आ चुके हैं, बावजूद इसके राजद के नेता अपने बेतुके बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

इसी कड़ी में अब एक और राजद नेता ने ब्राह्मणों को बाहरी बता दिया है। पूर्व विधायक के विवादित बयान पर जदयू ने कड़ी आपत्ति जताई है और माफी मांगने को कह दिया है। बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद कोटे के मंत्री लगातार विवादित बयान देकर सियासत को गर्मा दे रहे हैं। राजद कोटे के मंत्री चंद्रशेखर, सुरेंद्र यादव और आलोक मेहता समेत अन्य नेताओं का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने के बाद से जो सिलसिला शुरू हुआ थमने का नाम नहीं ले रहा है। चंद्रशेखर के बयान के बाद मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। इसके बाद मंत्री आलोक मेहता ने सवर्णों को लेकर विवादित बोल बोले। इसी कड़ी में राजद के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव ने एक विवादित बयान देकर बिहार के सियासी पारे को बढ़ा दिया है।

यदुवंश यादव ने कहा है कि भारत के ब्राह्मण समाज के लोग भारतीय नहीं हैं, बल्कि रूस और अन्य देश के रहने वाले हैं और भारत में आकर बस गए हैं। राजद नेता ने दावा किया है कि डीएनए जांच से इसका हुआ है कि सभी रूस और दूसरे देशों से आए है। इनके आतंक के चलते वहां से इन्हें भगाया गया था। जिसके बाद ये सभी भारत आ गए। इसके बाद राजद नेता के इस बयान पर जदयू ने कड़ी आपत्ति जताई है।

जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि ऐसे घटिया बयान देने वालों पर राजद को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद के नेता मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं। ऐसे नेता महागठबंधन की छवि को धूमिल कर रहे हैं, राजद इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

Web Title: JDU is getting upset due to the rhetoric of RJD leaders, RJD leaders are not agreeing even after JDU's warning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे