लालू यादव के द्वारा पीएम मोदी के हिंदू होने के सवाल पर जदयू ने किया पलटवार, मांगा हिंदू होने का प्रमाण

By एस पी सिन्हा | Published: March 9, 2024 08:25 PM2024-03-09T20:25:58+5:302024-03-09T20:26:07+5:30

जदयू ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की पुरानी तस्वीरें जारी करते हुए पूछा है कि अब लालू यादव किस मुंह से 'हिंदू धर्म का सर्टिफिकेट' बांटेंगे?

JDU hits back at Lalu Yadav's question on PM Modi being a Hindu, asks for proof of him being a Hindu | लालू यादव के द्वारा पीएम मोदी के हिंदू होने के सवाल पर जदयू ने किया पलटवार, मांगा हिंदू होने का प्रमाण

लालू यादव के द्वारा पीएम मोदी के हिंदू होने के सवाल पर जदयू ने किया पलटवार, मांगा हिंदू होने का प्रमाण

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंदू ना होने का आरोप लगाए जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। लालू यादव के इस बयान के बाद अब इस मामले में अब जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने अब इस मामले में लालू यादव से ही हिंदू धर्म होने का प्रमाण पत्र मांग लिया है। उन्होंने लालू यादव से सवाल पूछा है कि जब आपके बड़े भाई का निधन हुआ था, तब तेज प्रताप यादव और तेजस्वी ने मुंडन क्यों नहीं कराया था? नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की पुरानी तस्वीरें जारी करते हुए पूछा है कि अब लालू यादव किस मुंह से 'हिंदू धर्म का सर्टिफिकेट' बांटेंगे? 

नीरज कुमार ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि "26 मार्च 2021 को लालू यादव के भाई महावीर यादव का निधन हुआ था। लालू यादव के दोनों पुत्र तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव शव यात्रा में शामिल हुए, लेकिन 7 अप्रैल और 9 अप्रैल को जारी तस्वीर में दोनों बाल मुंडवाए नहीं दिख रहे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अब किस मुंह से लालू यादव आप हिन्दू धर्म का सर्टिफिकेट बांटियेगा? उन्होंने लालू प्रसाद से कहा कि अब आप ही बताइए कि आपके दोनो पुत्र हिंदू धर्म मानते हैं या नहीं? 

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की परंपरा है माथा मुंडन का है। आपके पुत्र तिरुपति बालाजी में माथा मुंडन करवाते हैं, लेकिन अपने चाचा के लिए नहीं। कैसे हिंदू हैं आप? हिंदू होने का अब प्रमाण पत्र जारी करिए कि आपके दोनों पुत्र हिंदू धर्म की परंपरा को मानते हैं कि नहीं? वहीं नीरज कुमार ने इसके साथ ही कई फोटो भई जारी किए हैं। एक फोटो में तेजस्वी और तेज प्रताप अपने चाचा के शव यात्रा में शामिल हुए हैं। तो वहीं उसके बाद जारी किए गए दोनों तस्वीरों में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने अपना सिर नहीं मुंडवाया है। 

इससे पहले भी जदयू ने अपने एक्स हैंडल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर तंज कसते नजर आ रहे था। इस वीडियो में वो पूरे बिहार को अपना परिवार बता रहे हैं। इस वीडियो में वो कह रहे हैं, "कुछ लोगों के लिए पति पत्नी और बेटा बेटी परिवार हो सकता है। लेकिन हम लोगों के लिए पूरा बिहार ही परिवार है। इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए जदयू ने लिखा कि पूरे बिहार को हम एक परिवार मानते हैं।

Web Title: JDU hits back at Lalu Yadav's question on PM Modi being a Hindu, asks for proof of him being a Hindu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे